भारत के केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा बुधवार को पैनिक बटन वाला पहला मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किया गया. बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने इस फोन को भारतीय बाजार में उतारा है. भारत में नोएडा से कंपनी द्वारा निर्मित इस स्मार्टफोन का नाम K10 2017 रखा गया है और इसकी कीमत 13,990 रुपये तय की गई है.

फोन में दिये गए इस पैनिक बटन के बारे में हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि ये पैनिक बटन इस मोबाइल के पीछे दिया गया है. किसी भी तरह की आपात कालीन स्थिति में इस बटन को तीन बार दबाना होगा, इस पैनिक बटन को तीन बार दबाने पर नेशनल हेल्पलाइन इमरजेंसी नंबर 112 पर आपके द्वारा अपने आप ही कॉल लग जाएगा और फिर जाहिर तौर पर आप अपनी समस्या बता सकेंगे.

इस फोन की खास बात ये है कि आपके नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो जाने के बावजूद भी ये पैनिक बटन काम करेगा. आपको बता दें कि भारतीय सरकार ने जनवरी 2017 से सभी मोबाइल फोन्स में पैनिक बटन अनिवार्य करने की बात कही थी.

यह फोन पूरी तरह देश में ही निर्मित किया गया है. एलजी K10 का डिस्प्ले स्क्रीन 5.3 इंच है. फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 है, साथ ही ये 2GB रेम के साथ बाजार में उतारा गया है. फोन की आंतरिक मेमोरी 16GB है, इसके अलावा फोन में रियर कैमेरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित एलजी K10 की बैटरी 2,800mAh है, जो रिमूवेबिल भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...