बारिश का मौसम मतलब मानसून अब आ गया है. इस मौसम इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज, स्मार्टफोन, टेबलेट और गैजेट विशेष रख-रखाव की मांग करते हैं. आपने कभी ध्यान दिया है की बारिश के मौसम में हवा में मॉइस्चर के चलते आपके गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज में गड़बड़ी देखने को मिलती है. हवा का मॉइस्चर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सही नहीं होता. तो इस मानसून आप अपने गैजेट्स को बचाकर किस तरह यह मौसम एन्जॉय करें. इस परेशानी का समाधान कुछ आसान से तरीकों को अपना कर किया जा सकता है. आपके गैजेट्स इस मौसम में भी अच्छे से कार्य करते रहें इसके लिए कुछ टिप्स आपको फॉलो करनी होंगी.

भारी बारिश में एप्लायंसेज को करें अनप्लग

भारी बारिश में वोल्टेज फ्लक्चुएशन और पावर कट जैसी परेशानियां होती रहती हैं. आपकी एप्लायंसेज इस पावर फ्लक्चुएशन से खराब हो सकती हैं. तो ऐसे समय में बेहतर होगा की आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज को अनप्लग कर के रखें ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके.

गैजेट्स का केस हो वाटरप्रूफ

मानसून के मौसम में कभी भी बारिश आ सकती है. ऐसे में जरुरी नहीं की आप अपनी डिवाइस को भीगने से बचाने के लिए तैयार हो. ऐसे में वाटरप्रूफ केस से आप अपनी डिवाइस को डैमेज से बचा सकते हैं. अगर आप केसेस नहीं खरीद सकते, तो घर में किसी मोटे पॉलीबैग को अपनी डिवाइस के आकर में काटकर अपने पास रख लें. बारिश में इसका इस्तेमाल कर अपनी डिवाइस को भीगने से बचाएगा.

फंगल ग्रोथ को रोकें

हवा में मॉइस्चर से आपके गैजेट्स या एप्लायंसेज में फंगल ग्रोथ होने का डर रहता है. ऐसे में सूखे कपड़े से थोड़े-थोड़े समय में कॉम्पैक्ट और नम जगहों पर अपने गैजेट्स और एप्लायंसेज को साफ करते रहें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...