अब आईफोन कितना महंगा आता है ये तो हम सभी जानते है. जरा सोचिए अगर कभी आपका आईफोन आपसे खो जाए, तो आप क्या करेंगे? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता, तो हम आपको आज एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से अपने आईफोन को ढूंढ सकते हैं.

यहां एक और बात, आप आईफोन की बैटरी खत्म हो जाने के बाद भी इसे ढूंढ सकते हैं. ये तरीका, खुद आपके ही आईफोन में मौजूद है. आपको अपने फोन में ही एक सेटिंग करनी है.

फाइन्ड माय आईफोन

आपको आपको आईफोन Find My iPhone को चालू करके रखना होगा. हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने फोन में इनेबल करें Find My iPhone? इस फीचर के जरिए आप अपने खोए हुए फोन की लोकेशन पता लगा सकते हैं. यहां तक ही अगर फोन खो जाने के बाद उसकी बैटरी खत्म हो जाए, तो भी आप फोन का पता लगा सकते हैं. इसके लिए :

सेटिंग पर जाएं फिर iCloud पर टैप करें. इसके बाद Find My iPhone पर टैप करें. फिर Find My iPhone और Send Last Location को इनेबल कर दें. (Settings< Find My iPhone<Toggle on Find My iPhone<Send Last Location)

आईपैड और दूसरे आईफोन से कैसे ढूंढे अपना आईफोन?

1. सबसे पहले Find My iPhone एप को ओपन करें.

2. राइट कॉर्नर में Sign Out पर टैप करें. यहां आप अपना Apple ID और पासवर्ड डाल दें.

3. इसके बाद आपको आपकी डिवाइस दिखाई देगी. अपने फोन को सेलेक्ट करें.

4. आपकी स्क्रीन पर एक बड़ा बिंदू दिखाई देगा, जो आपको आपके फोन की लोकेशन दिखाएगा. आप लोकेशन को जूम कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...