नैटसर्फिंग आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. बैडरूम तक इंटरनैट अपनी पैठ बना चुका है. इंटरनैट की दुनिया से आज कोई भी अनजान नहीं है, चाहे वह स्टूडैंट हो, किसान हो, गृहिणी हो या फिर रिकशा चालक. विभिन्न देशीविदेशी कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने इंटरनैट बाजार के लिए भारत में एक बड़ा प्लेटफौर्म तैयार किया है. यह सुविधा आज सहज ही सब के लिए उपलब्ध है. एक सर्वे के अनुसार 18 से 30 वर्ष की उम्र के 60% से भी ज्यादा युवा अपने कीमती 3-4 घंटे इंटरनैट सर्फिंग, चैटिंग, व्हाट्सऐप, यूट्यूब इंस्टाग्राम, गूगल और अन्य इंटरनैट से जुड़ी साइट्स पर बिताते हैं, जिस में ज्यादातर समय विभिन्न एजेंसियों से जुड़े औनलाइन विज्ञापनों को देखने में बीतता है. हैरानी की बात है कि हम इन की लगातार अनदेखी करते हैं.

नैटसर्फिंग के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन के किसी कोने में, पौपअप बौक्स के साथ दिखने वाले ये विज्ञापन किसी हद तक आप को परेशान कर सकते हैं. सवाल यह है कि हम सभी इसे फुजूल की सिरदर्दी समझते तो हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कभी भी इस से छुटकारा पाने की तरकीब नहीं सोचते. ऐसे लाखों नैटसर्फर हैं जो इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं और मुसीबत भी इतनी बड़ी कि अगर एक बार स्क्रीन पर दिखने वाले किसी विज्ञापन को क्लिक कर दिया तो फिर परेशानियां शुरू. ये नैटऐड लगातार आप का पीछा करते रहते हैं जब तक कि आप खीज कर अपना सिस्टम शट डाउन न कर दें.

क्या है नैटऐड

‘सेवनैट ऐड’ यह एक ऐसा ट्रर्म है जिसे जानना हमारे लिए बेहद जरूरी है. गूगल क्रोम या फिर इंटरनैट ऐक्सप्लोरर और मोजिला फायरफौक्स खोलते ही हमारे ब्राउजर में जो विज्ञापन दिखाई देते हैं उन्हें सेवनैट ऐड कहते हैं. यही सेवनैट ऐक्सटैंशन हमारे ब्राउजर में ढेर सारे अनवांटेड ऐड्स के लिए जिम्मेदार हैं. ये ब्राउजर ऐक्सटैंशन किसी विशेष वैबसाइट के जरिए विज्ञापन को प्रमोट करने के लिए पौपअप का प्रयोग करते हैं. इन विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई के लिए वैबट्रैफिक के इस्तेमाल से सेवनैट ऐड को एक टूल के रूप में प्रयोग किया जाता है. सेवनैट जैसे हजारों ब्राउजर ऐक्सटैंशन हैं, जो लगातार विज्ञापनों के माध्यम से न केवल आप की जेब ढीली करते रहते हैं बल्कि आप को मानसिक परेशानियां भी देते हैं. ऐसे ब्राउजर डैवलप ही सिर्फ इसलिए किए जाते हैं कि उन के जरिए विज्ञापन प्रचारितप्रसारित कर पैसे बनाए जाएं. इन का उद्देश्य सिर्फ यही नहीं बल्कि ऐसे अनवांटेड ब्राउजर ऐक्सटैंशन आप के ब्राउजिंग बिहेवियर की न केवल पड़ताल करते हैं बल्कि आप के इंटरनैट इस्तेमाल करने के घंटों, साइट्स की चौइस, आप के द्वारा मोस्ट सर्फिंग वैबसाइट्स आदि की चुपके से जासूसी भी करते हैं, मतलब विज्ञापन के बहाने आप की सर्फिंग हैबिट पर चोरीछिपे निगरानी भी रखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...