बाजार में हेडफोंस के इतने ज्यादा विकल्प मौजूद हैं कि हम कई बार अच्छे बजट में भी कम गुणवत्ता वाले हेडफोंस खरीद लाते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं 2000 रुपये व उससे कम कीमत वाले हेडफोंस.

1. फीलिप्स SHB4405BK/00 (Philips SHB4405BK/00)

22000 Hz रिस्पॉन्स वाला यह हेडफोन आपको देता है क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वॉलिटी. कॉल कंट्रोल्स व 9 घंटे प्लेटाइम जैसे फीचर्स इसे बनाते हैं अपनी रेंज में खास. इस हेडफोन की कीमत 2000 रुपये है.

2. मोटोरोला पल्स ब्लूटूथ वायरलेस (Motorola Pulse Bluetooth Wireless)

110 ग्राम वजनी यह हेडफोन 200 के रेंज में बेहतरीन रहा है. साउंड क्वॉलिटी के साथ-साथ लोग इसकी बैटरी लाइफ की भी प्रशंसा करते हैं. इसकी कीमत 1,999 रुपये है.

3. जेबरोनिक्स हैप्पी हेड (Zebronics Happy Head)

200 घंटे के स्टैंडबाई टाइम के साथ यह1,699 रुपये का हेडफोन भी अपनी रेंज में बेहतर है. इसका स्लीक डिजाइन इसे शानदार लुक देती है. साउंड क्वॉलिटी में यह अपनी रेंज के कई हेडफोंस को मात दे रहा है.

4. JBL T250SI ऑन ईयर डेडफोन (JBL T250SI On-Ear Headphone)

हेडफोंस की दुनिया में जाना-माना नाम जेबीएल एक बेहतरीन हेडफोन ऑफर कर रहा है. लाइट वेट, सेल्फ अजस्ट इयर कप्स इसे प्रयोग करने में आरामदायक बनाते हैं. बेहतरीन बेस के साथ इसकी साउंड क्वॉलिटी शानदार है. कीमत- 1,175

5. डेल बाईट कॉरेस्का (Dell Byte Corseca)

10 मीटर रेंज, ऑटो रिमोट कंट्रोल्स जैसे फीचर्स इसकी गुणवत्ता का प्रतीक हैं. अपनी रेंज में यह हेडफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत 1,199 रुपये है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...