गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचई का कहना है कि मोबाइल से आ रहे बदलाव में गूगल सबसे आगे रहेगा. गूगल स्मार्टफोन में काफी बड़ा हिस्सा इनवेस्ट कर रहा है.

गूगल पिक्सल सीरीज में एप्पल  के Siri को चुनौती देने के लिए गूगल असिस्टेंट (आर्टिफिशियल  इटेलिजेंस) दिया  है. गूगल असिस्टेंट के इस्तेमाल के लिए यूजर को होम बजट पर क्लिक करके होल्ड करना होगा या फिर “hot word,” ‘jumps into action’ बोलते ही असिस्टेंट ऑन हो जाएगा. कंपनी ने इसका डेमो करके दिखाया.

असिस्टेंट किसी खास समय , जगह पर ली गई तस्वीर आपको महज कमांड देने पर उपलब्ध करा देगा. इसके अलावा आपके पसंदीदा गानों को आपके पसंदीदा म्यूजिक एप के जरिए प्ले कर देगा. इतना ही नहीं आपके कमांड पर ये आपको रेस्टोरेंट का नाम, उसके रिव्यू, पता सब कुछ की जानकारी देगा. आपकी वॉयस कमांड से ये असिस्टेंट आपकी रेस्टोरेंट बुकिंग भी करा देगा.

जाहिर है इससे पहले एप्पल   अपने स्मार्टफोन में (आर्टिफिशियल  इटेलिजेंस)  Siri  माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना (आर्टिफिशियल  इटेलिजेंस)   देता था ये पहली बार है कि गूगल ने अपने डिवाइस में गूगल असिस्टेंट (आर्टिफिशियल  इटेलिजेंस) दिया है. गूगल असिस्टेंट बेहद स्मूथ है जो सिरी को कड़ी टक्कर दे सकता है.

गूगल का दावा है कि उसके पिक्सल स्मार्टफोन्स का कैमरा सबसे बेस्ट है. अपने 5 और 5.5 इंच के स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी है. गूगल का कहना है कि उसके पिक्सल स्मार्टफोन 15 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकते हैं.गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन को ताइवानी मोबाइल कम्पनी HTC ने बनाया है. लेकिन गूगल ने अपनी नई पिक्सल सीरीज में बडा बदलाव करते हु्ए मोबाइल बनाने वाली कम्पनी की ब्रैंडिंग बंद कर दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...