एक ऐसी एसयूवी जो अब दुर्घटना से पहले ही आपको सूचित कर देगी और जरूरत पड़ी तो खुद ही रुक भी जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं इस एसयूवी में और भी कई खासियतें हैं जो आपको हैरान कर देंगी. साथ ही आपको एक रोमांचक सफर का अहसास भी कराएगी. हम बात कर रहे हैं वोल्वो की नई एसयूवी XC90 T8 Excellence की.

यह भारत की सबसे लग्जरियस वोल्वो के अलावा सबसे सुरक्षित भी है. 407 हॉर्स पावर इसकी परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है. इंजन  की ताकत जरूर ज्यादा है पर आपको प्रदूषण की चिंता करने की जरुरत नहीं. आप हर दिन 40 किलोमीटर तक प्रदूषण 'शून्य' सफर कर सकते हैं.

भारत की पहली कार जिसमें हैं राडार

वोल्वो XC90 T8 Excellence भारत की पहली ऐसी कार है जिसमें सुरक्षा के लिए 360 डिग्री राडार हैं. जिससे की सेफ्टी फीचर खतरे से पहले ही एक्टिव हो जाते हैं, जैसे

-एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

-लेन डिपार्चर वार्निंग

-कॉलिजन वार्निंग के साथ पूरा ऑटो-ब्रेक ताकि पैदलयात्री, साइकिल सवार, अन्य वाहन और बड़े जंतुओं को टक्कर मारने का खतरा नहीं रहे

- ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ

- पार्क पायलट एसिस्ट

इतना हीं नहीं कार में राडार के अलावा सुरक्षा के अन्य उपाय भी हैं. जैसे मजबूत सेफ्टी केज, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर आदि. कुल मिलाकर यह दुनिया की सबसे सुरक्षित एसयूवी है. तभी तो इसे यूरो एनसीएपी की 5 स्टार रेटिंग मिली है.

एक दो नहीं पूरे तीन ड्राइव मोड

XC90 T8 Excellence में एक दो नहीं पूरे तीन ड्राइव मोड हैं. जो आपको रोमांचक, आरामदायक और सुविधाजनक सफर में मदद करते हैं. ड्राइव मोड सेलेक्ट करने के लिए आपको बस कंसोल को टच करना है और आप तैयार हैं प्योर, हाईब्रीड और पावर ड्राइव मोड के लिए. इसके अलावा 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन में सुपरचार्ज और टर्बोचार्ज दोनों का विकल्प है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...