फेसबुक का लाइव ब्रॉडकास्टिंग फीचर Facebook Live अब डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए भी जारी किया जा रहा है. फेसबुक ने पुष्टि की है कि अभी ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के लिए ही उपलब्ध इस फीचर को कंप्यूटर्स के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है.

SocialTimes की रिपोर्ट के मुताबिक डलाइला टेलर नाम की एक यूजर इस फीचर को अपने डेस्कटॉप पर ऐक्सेस कर पाई थी. इस यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि डेस्कटॉप या लैपटॉप पर लाइव ब्रॉडकास्ट कैसे शुरू किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के एक प्रतिनिधि ने कहा है, 'हम ऐसा फीचर देने वाले हैं, जिससे लोग अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप से भी लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे.'

सोशल टाइम्स ने यह भी बताया है कि फेसबुक ने पत्रकारों और विडियो ब्लॉगर्स की तरफ से इस फीचर की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है. अभी यह फीचर सभी लोगों के लिए जारी नहीं किया गया है, मगर भविष्य से सभी यूजर्स इसे ऐक्सेस कर पाएंगे. फेसबुक लाइव डेस्कटॉप या लैपटॉप के कैमरे को इस्तेमाल करते हुए ब्रॉडकास्टिंग करेगा.

हाल ही में फेसबुक ने Facebook Live के लिए शेड्यूलिंग, टू-पर्सन ब्रॉडकास्टिंग और MSQRD इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स कमर्शनली लॉन्च किए हैं. MSQRD-इंटिग्रेशन को फेसबुक ने इस साल मार्च में हासिल किया था. इससे लाइव ब्रॉडकास्ट करते वक्त यूजर्स स्नैपचैट जैसे मास्क और फिल्टर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फीचर शुरू में अमेरिका में रहने वाले वेरिफाइड यूजर्स को मिलेंगे और बाद में अक्टूबर या नवंबर में सभी के लिए जारी कर दिए जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...