शादियों का मौसम है और ऐसे में गिफ्ट्स देना तो बनता है. गिफ्ट्स देने के लिए आपको एक शॉप से दूसरी शॉप पर खरीदारी करने जाना ही होगा. शॉपिंग के समय थोड़ा मुश्किल हो जाता है इस बात पर ध्यान देना कि आप अब तक कहां और कितना खर्च कर चुके हैं, जबकि यह सबसे महत्वपूर्ण बात है क्योंकि आपके घर का पूरा बजट ओवर शॉपिंग से गड़बड़ा सकता है.

ऐसे में क्या तरीका हो सकता है कि आप कहां और कितना खर्च कर रहे हैं इसका आपको पता चलता रहे? अब बार-बार आप काम के साथ-साथ हिसाब-किताब करने तो बैठ नहीं सकते. तो इसका भी तरीका है और वह भी बहुत आसान. बस आपको इन एक्‍सपेंस ट्रैकिंग ऐप को अपने स्मार्टफोन में यूज करना है फिर खर्चे का हिसाब रखने के झंझट बिना आप शॉपिंग का मजा लेते हैं

1. स्‍पेंडिंग ट्रेकर एमएच-

रिले द्वारा विकसित किया गया स्‍पेंडिंग ट्रेकर, खर्चे का हिसाब रखने के लिए एक बहुत आसान ट्रैकिंग ऐप है. इस ऐप का नेविगेशन बहुत सिंपल है और आप आसानी से इसमें अपनी डिटेल्स डाल सकते हैं. खास बात यह है कि यह ऐप मोबाइल, टैबलेट्स और विंडोज पीसी सभी पर एक समान काम करता है. यह ऐप एंड्रायड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है और आइओएस, विंडोज फोन्स व पीसी प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध है.

2. वाली प्‍लस-

यह ऐप सामाजिक सरोकार के लिए किए जाने वाले खर्चों पर फोकस करता है. यह एक ग्रेट ऐप है. वैसे अपनी डिटेल्स डालने के लिए यह आपको बहुत अधिक मात्रा में फील्ड्स उपलब्ध कराता है, इतना ही नहीं आपकी खर्चीली आदत के बारे में भी यह आपको जानकारी देता है. जैसे- यह आपको यह नहीं बताता कि आपने घर या ऑफिस में कहां खर्च किया बल्कि यह बताता है कि आपने दोस्तों या वाइफ किसके साथ ज्यादा खर्च किया. यह ऐप वैल डिजाइन ऐप है, जो आपके खर्चे को फन और जानकारी के साथ ट्रैक करता है. यह ऐप एंड्रायड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है और एपल स्टोर पर आइओएस के लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...