मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से आज की तारीख में भला कोई बचा है? अपने-अपने  मोबाईल फोन से आजकल आपको भी बेहद लगाव हो चुका है और एक खास बात ये कि अगर आपका फोन पुराना हो जाता तो आप उसे जल्दी छोड़ना नहीं चाहेंगे, विशेषकर अगर वो फोन आपको किसी ने उपहार में दिया हो!

पुराना फोन आप सभी के लिए अपने आप में बहुत खास बन जाता है. कई बार पुराने फोन से जुड़ी यादों के कारण आप चाहते हैं कि पुराना फोन हमेशा आपके पास ही रहे. ऐसे में अगर बात की जाए तो अब सवाल यहां ये है कि आप अपने पुराने मोबाइल फोन का करें तो क्या करें?

आइए हम बताते हैं कि आपका पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपके लिए कितना उपयोगी हो सकता है. कुछ इस तरह आप अपने पुराने फोन को बिना बेचे, घर पर ही उसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं:-

1. होम मीडिया कंट्रोलर: कितना अच्छा हो अगर आपका खराब हुआ पुराना फोन आपके लिए एक मीडिया कंट्रोलर बन जाए. क्या आप चौंक गए? जी हां! आज के इस तकनीकी युग में सिर्फ आपको फोन ही नहीं बल्कि घर के और भी कई डिवाइसेज स्मार्ट होते जा रहे हैं.

आप अपने फोन से ही म्यूजिक प्लेयर, टीवी और एसी को कंट्रोल कर सकते हैं. यानि कि अब आप अपने पुराने फोन को घर में किसी मीडिया कंट्रोलर की तरह उपयोग कर सकते हैं. यदि आपके फोन में आईआर ब्लास्टर है तो फिर कोई बात ही नहीं. बगैर किसी अतिरिक्त एप्लिकेशन के यह आपके टीवी, एसी और म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल कर लेगा. अन्यथा आप फोन में रिट्यून, यूनिफाइड रिमोट, पावर डीवीडी और यास्टर दो कोडी या एक्सबीएमसी रिमोट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं यदि आपके घर में वाईफाई है तो आप इससे क्रोम स्टिक से कनेक्ट कर इसे क्रोम कास्ट के रूप में उपयोग कर सकते हैं. जहां इंटरनेट आधारित चीजों को टीवी पर देखा जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...