अगर आप अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ड्यूल-बैक कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस वक्त मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जिनमें बैकसाइड पर ड्यूल-कैमरा सेटअप है यानी दो कैमरे लगे हैं. जानें कुछ अच्छे ड्यूल-कैमरा स्मार्टफोन्स और उनके खासियत के बारे में.

Apple iPhone 7 Plus

iPhone 7 Plus में 12 मेगापिक्सल के 2 बैक कैमरे हैं. पहले कैमरे में 28mm का वाइड ऐंगल लेंस है और दूसरे में 56mm का टेलिफोटो लेंस. पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.8 है. इसमें OIS, इमेज सिग्नल प्रोसेसर और क्वॉड LED ट्रू टोन फ्लैश है. दोनों कैमरों को साथ इस्तेमाल करके iPhone 7 Plus पर 2x ऑप्टिकल जूम करके शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं.

Asus ZenFone 3 Zoom

CES 2017 में आसुस ने जेनफोन 3 जूम को शोकेस किया, जिसमें 12 मेगापिक्सल के ड्यूल बैक कैमरे हैं. इसमें 2.3x ऑप्टिकल जूम है और 12x टोटल जूम है.

दोनों कैमरों में Sony IMX 362 12 MP सेंसर लगे हैं. कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी यह स्मार्टफोन अच्छी तस्वीरें खींचता है. फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसमें वाइड ऐंगल लेंस लगा है. यह स्मार्टफोन फरवरी 2017 से उपलब्ध होगा.

Huawei Honor 6X

वावे ने CES 2017 में Honor 6X से पर्दा उठाया था. इसके तुरंत बाद यह चीन में लॉन्च हुआ और अब भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में लगा ड्यूल कैमरा सेटअप PDAF सपॉर्ट करता है. इसमें 6P लेंस भी लगा है. इसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल है और दूसरा 2 मेगापिक्सल. सेल्फी लेने और विडियो कॉल करने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा है. यह भारत में 24 जनवरी के उपलब्ध होगा और सिर्फ ऐमजॉन से खरीदा जा सकेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...