आजकल एंड्रायड हैंकिंग के मामले काफी बढ़ गए हैं. हैकर्स कई तरह से आपके निजी डाटा को हैक करने की कोशिश करते हैं. इसमें स्मार्टफोन के जरिये जानकारी को हैक करना सबसे आसान होता है क्योंकि आप स्मार्टफोन से हर समय कनेक्टेड रहते हैं. ऐसे में यह बेहद जरुरी है कि आपको सिक्योरिटी के मद्देनजर हैकर्स के हैकिंग टूल्स के बारे में पता हो.

यही नहीं, इन टूल्स के जरिए आप किसी का भी स्मार्टफोन हैक कर सकते हैं. ऐसे ही एंड्रायड ऐप्स और टूल्स जो आपके फोन को हैकिंग मशीन बना सकती हैं.

Hackode-

यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छी ऐप है, जो किसी की डिवाइस को हैक करना चाहते हैं. ये टूलबॉक्स penetration tester, Ethical hackers, IT administrator और Cyber security professional के लिए बनाया गया है. इसके जरिये गूगल हैकिंग, जासूसी समेत कई काम किए जा सकते हैं

AndroRAT-

यह एक एंड्रायड रिमोट एडमिनिस्ट्रेटर टूल है. इस ऐप से बिना सिस्टम को हाथ लगाए कंट्रोल किया जा सकता है. यह एक क्लाइंट/सर्वर ऐप है.

SpoofApp-

इसे मनोरंजन के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके जरिये किसी को बिना अपना नंबर बताए कॉल की जा सकता है. हैकर्स इसका इस्तेमाल किसी को कॉल कर उसकी निजी जानकारी को चुराने के लिए करते हैं. आप इसके जरिये अपनी वॉयस को बदल सकते हैं. साथ ही पूरी बातचीत को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको SpoofCards खरीदने पड़ते हैं.

WhatsApp Sniffer-

यह ऐप व्हाट्सऐप के साथ मिल कर काम करती है. इसके जरिये जो लोग वाई-फाई हॉटस्पॉट इस्तेमाल करते हैं, उनकी व्हाट्सऐप की प्राइवेट चैट, फोटो, ऑडियो और वीडियो हैक की जा सकती है. ये एंटीवायरस द्वारा डिटेक्ट की जाती है. ऐसे में इसे इस्तेमाल करते समय फोन से एंटीवायरस ऐप को डिसेबल करना पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...