शादी करने का चलन तो बहुत पुराने जमाने से चला आ रहा है. लेकिन आज भी कई राज्यों में बालविवाह व कम उम्र की शादियों का चलन है. कई लोगों का यह मानना है कि बच्चे ऊपर वाले का रूप होते हैं और वे बालविवाह को इसलिए बढ़ावा देते हैं कि बच्चों की शादी कराना ऊपर वाले की शादी कराने जैसा है. पंडेपुजारी भी बालविवाह को ज्यादा अहमियत देते हैं. वे ऐसी शादियों को ले कर तेजी दिखाते हैं. गांवसमाज में बालविवाह के लिए पंडेपुजारी भी ज्यादा जिम्मेदार होते हैं, क्योंकि पहले तो वे धार्मिक प्रथाओं से लोगों को ऐसी शादियों के लिए उकसाते हैं और जब शादी तय हो जाती है, तब रीतिरिवाजों के नाम पर ढेर सारी दानदक्षिणा भी वसूल करते हैं.

लेकिन ऐसी शादियों को ले कर ज्यादातर लोग यह भूल जाते हैं कि वे जिन बच्चों की शादियां करा रहे हैं,  उन की जिंदगी पर कितना बुरा असर  पड़ेगा. अकसर लड़कियां 12 साल की उम्र के बाद से ही अंडाणु बनाने शुरू कर देती हैं और उन की शारीरिक बनावट में भी कई बदलाव आने शुरू हो जाते हैं. पर यह कोई जरूरी नहीं है कि इसी उम्र में उन की शादी कर दी जाए. अगर लड़कियों की शादी इसी उम्र में होती है, तो उन्हें कई परेशानियों से दोचार होना पड़ सकता है. इस उम्र में वे जो अंडाणु पैदा करती हैं, वे पूरी तरह से पुष्ट व विकसित नहीं होते. अगर वे बच्चा पैदा करने की ताकत भी रखती हैं, तो वह बच्चा कमजोर भी हो सकता है. ऐसे में उस में कई जिस्मानी व दिमागी कमजोरियां भी आ सकती हैं, क्योंकि इस उम्र में लड़कियां खुद ही अपने जिस्मानी बदलावों से गुजर रही होती हैं. झारखंड के गिरिडीह जिले की रीना महज 15 साल की उम्र में ही मां बन गई थी, क्योंकि उस की शादी 14 साल की उम्र में हो गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...