कालेज हो या कोई अन्य जगह, जहां चार हमउम्र युवकयुवतियों में मित्रता होती है, वहीं कुछ साथी एकदूसरे को अपना दिल भी दे बैठते हैं. इस का कारण है उन का एकदूसरे के प्रति आकर्षण, क्योंकि युवावस्था आते ही युवकयुवतियों में शारीरिक व मानसिक कई तरह के बदलाव आते हैं. साथ ही विपरीत लिंगी के प्रति उन में आकर्षण भी पैदा होने लगता है. आखिर मन ही तो है, यह किसी के बस में नहीं होता.

युवावस्था भटकने वाली अवस्था होती है. इस में युवाओं को सही राह दिखाना अति आवश्यक होता है. प्रेम के चक्कर में पड़ कर वे अपना भविष्य खराब कर बैठते हैं.

स्नेहा आज बहुत उदास थी. जब उस के घर के सदस्यों ने उस की उदासी का कारण पूछा तो उस ने बताया कि उस का मित्र सुरेश अब उस से बोलता तक नहीं है. वह उस की सहेली का मित्र बन गया है. लेकिन वह मुझे बहुत अच्छा लगता है. अब मैं क्या करूं?

युवकयुवतियों का आपस में दोस्त होना तथा एकदूसरे के प्रति आकर्षित होना आम बात है. युवावस्था में युवकयुवतियों के मन में रंगीन सपने होते हैं, ऐसे में यदि उन्हें सही राह न मिले तो वे भटक जाते हैं और गलत राह अपना लेते हैं. उन का मन बस में नहीं रहता. वे खोएखोए से रहने लगते हैं. वे अपने साथी के साथ हर समय रहना चाहते हैं. यदि कोई उन्हें रोकता है, तो उन्हें बहुत बुरा लगता है. ऐसे में वे अपने दिमाग से नहीं बल्कि मन के अनुसार चलते हैं. ऐसी परिस्थिति में चाहे युवक हो अथवा युवती दोनों का हाल बुरा होता है. आखिर वे क्या करें? इन परिस्थितियों में उन्हें दुलार की आवश्यकता होती है. मातापिता अथवा घर का कोई सदस्य ही सही ढंग से समझा कर उन्हें सही राह दिखा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...