एक ओर जहां भारत में महिलाओं को घूरने को अपराध माना जाता है, वहीं न्यू इंग्लैंड जर्नल औफ मैडिसिन के एक सर्वे के अनुसार, प्रतिदिन महिलाओं को 10 मिनट तक निहारना पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है.

किस पौइंट को घूरते हैं पुरुष

अमेरिका की यूनिवर्सिटी औफ नेब्रास्का लिनकोलन के अध्ययनकर्ताओं के अनुसार, आई ट्रैकिंग तकनीक के जरीए जाना गया है कि लड़के लड़कियों को घूरते समय उन के चेहरे के बजाय उन की बौडी और उन की फिगर को ज्यादा देर तक देखना पसंद करते हैं. जिन महिलाओं की कमर पतली हो या उन का ब्रैस्ट साइज बड़ा हो तो पुरुष को उन्हें निहारना काफी भाता है.

घूरने का स्वस्थ बहाना

अब पुरुषों को महिलाओं के ब्रैस्ट को घूरने या निहारने का एक और बहाना भी मिल गया है. एक स्टडी के मुताबिक ब्रैस्ट निहारने से लाइफ बढ़ती है. न्यू इंग्लैंड जर्नल औफ मैडिसिन में छपी जर्मन रिसर्च के मुताबिक, रोजाना औसतन 10 मिनट तक महिलाओं के बूब्स को घूरने वाले पुरुष बाकी पुरुषों के मुकाबले 5 साल ज्यादा जीते हैं. है न कमाल की बात.

स्टडी में यह दावा किया गया है कि 10 मिनट ब्रैस्ट को घूरना आधे घंटे जिम में वर्कआउट करने के बराबर है सिन च्यू डैली और चाइना प्रैस रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 साल में करीब 200 पुरुषों पर किए गए सर्वे के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है.

घूरने का लाभ

स्टार औनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, जो पुरुष महिलाओं की ब्रैस्ट को घूरते हैं उन का ब्लडप्रैशर सामान्य रहता है व दिल की बीमारियां नहीं होती और धड़कनें की गति धीमी रहती है. मगर भारत में जरा संभल कर घूरिएगा महिलाओं को, कहीं घूरने की आदत से आप को जेल की हवा न खानी पड़े.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...