ये 2 घटनाएं 2 देशों की हैं, पर आपस में जुड़ी हुई सी लगती हैं. पहली घटना अमेरिका की है. वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा एक थैंक्स गिविंग टर्की पार्डन प्रोग्राम में अपनी बेटियों-मालिया और साशा के साथ गए थे. 16 साल की मालिया और 13 साल की साशा ने शौर्ट स्कर्ट्स पहनी हुई थीं. यह देख कर रिपब्लिकन की प्रवक्ता ऐलिजाबैथ लौटन ने फेसबुक पर कमैंट किया कि मालिया और साशा को चाहिए कि वे थोड़ी सभ्य लोगों जैसी दिखें. जिस भूमिका में हो, उसे तो इज्जत दो. आप के मांबाप तो अपनी पोजिशन का बहुत ज्यादा सम्मान नहीं करते, इसलिए मुझे लगता है कि आप ने ‘गुड रोल मौडल’ में थोड़ी कसर छोड़ दी. कोई नहीं, थोड़ी कोशिश करो. मौके के हिसाब से दिखो. ऐसे कपड़ों में दिखो जिन में आप को सम्मान मिले, न कि यह लगे कि आप किसी बार में खड़ी हैं.

दूसरी घटना भारत की है. बौलीवुड और टैलीविजन कलाकार गौहर खान टैलीविजन के एक रिऐलिटी शो ‘रा स्टार’ के फिनाले की रिकौर्डिंग में शिरकत कर रही थीं कि वहां मौजूद एक नौजवान ने स्टेज पर चढ़ कर उन को थप्पड़ मार दिया. 24 साल के उस नौजवान मोहम्मद अकील मलिक को गौहर खान के कपड़ों को ले कर एतराज था. उस का मानना था कि एक मुसलिम होते हुए गौहर खान ने ऐसी बदनदिखाऊ ड्रैस क्यों पहनी हुई थी. ये दोनों खबरें अपनेअपने देश में मीडिया की सुर्खियां बनीं. टेनेसी के कांग्रेसमैन स्टीफन फिंशर की प्रवक्ता ऐलिजाबैथ लौटन को नौकरी से निकालने की मांग उठी, जबकि मोहम्मद अकील मलिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसे अपने किए पर पछतावा नहीं था. उस का कहना था कि वह गौहर खान को समझाना चाहता था कि शौर्ट स्कर्ट पहनना इसलाम के खिलाफ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...