आज यूथ का मल्टीटास्क होना बेहद जरूरी है, क्योंकि उन्हें परिस्थितिवश कई बार अनेक कार्यों को एकसाथ हैंडिल करना पड़ता है, जैसे होस्टल में रह कर पढ़ाई के दौरान खुद ही खाना बनाना, बाहर के काम निबटाना या फिर कभीकभी पढ़ाई के साथसाथ जौब भी करनी पड़ती है ताकि खुद की पढ़ाई का खर्च तो निकाल लें साथ ही आर्थिक रूप से स्ट्रौंग भी बनें ताकि अपनी हर जरूरत के लिए पेरैंट्स पर निर्भर न रहना पड़े. कुछ युवा तो आसानी से इन सब चीजों को हैंडिल कर लेते हैं, लेकिन कुछ एकसाथ कई काम या फिर जौब व पढ़ाई को साथसाथ हैंडिल नहीं कर पाते, जिस से दोनों के ही परिणाम बिगड़ते हैं. यहां हम आप को पढ़ाई व जौब को एकसाथ मैनेज करने के टिप्स बता रहे हैं जो आप के लिए काफी मददगार साबित होंगे.

टाइम मैनेजमैंट के फंडे को समझें

लाइफ फंडों के बल पर ही चलती है. अगर एक बार फंडा क्लियर हो जाए तो समझो सारी परेशानियों का हल निकल जाता है. अगर आप भी एकसाथ दो चीजों को हैंडिल करना चाहते हैं तो टाइम मैनेज करना सीखें. जैसे हर इंसान के पास एक दिन में 24 घंटे होते हैं. अगर वह 8 घंटे की जौब भी करता है तब भी 8-9 घंटे सोने के निकालने के बावजूद 7-8 घंटे बचते हैं, जिन में से अगर 2-3 घंटे औनलाइन व मौजमस्ती करने के लिए भी निकाल दें तब भी आप के पास 4-5 घंटे बचेंगे, जिन में आप अच्छी तरह अपनी पढ़ाई को टाइम दे पाएंगे यानी टाइम मैनेज कर के चलने से आप हर चीज सही तरीके से हैंडिल कर पाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...