अगर आप ऐसे क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, जिस में ग्लैमर के साथसाथ पैसा भी हो और दुनियाभर की मुफ्त हवाई सैर भी कर सकें, तो आप एयर होस्टेस या फ्लाइट स्टीवर्ड के रूप में किसी विमान सेवा का सदस्य बन सकते हैं. एयर होस्टेस का काम हवाईजहाज में यात्रियों की सहायता तथा मार्गदर्शन करना है. एयर होस्टेस का बात करने का ढंग अत्यंत सलीकेदार होना जरूरी है. उस में बिना किसी हिचकिचाहट के निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. कई बार विमान में खराबी आने के चलते कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यात्रियों में साहस जगाने का विश्वास उस में होना चाहिए. उस का व्यक्तित्व आकर्षक होना चाहिए.

कार्य प्रकृति : एयर होस्टेस अथवा फ्लाइट स्टीवर्ड दोनों का एक ही तरह का काम होता है. केबिन क्रू के पुरुष को फ्लाइट स्टीवर्ड तथा महिला को एयर होस्टेस कहते हैं. एयर होस्टेस का काम यात्रियों को सीट बैल्ट बांधनेखोलने संबंधी निर्देश देने के अलावा, सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान कराना, समयसमय पर नाश्ताखाना और पेय पदार्थ परोसना है. इस के अलावा वह यात्रियों की शिकायत भी सुनती हैं.

योग्यता : एयर होस्टेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए योग्यता 12वीं है, लेकिन डोमैस्टिक तथा इंटरनैशनल एयरलाइंस ग्रैजुएट उम्मीदवार को प्राथमिकता देती हैं. इस के अलावा यदि किसी उम्मीदवार के पास होटल मैनेजमैंट अथवा पर्यटन मैनेजमैंट में डिप्लोमा या डिग्री हो तो उस के सलैक्शन की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही धाराप्रवाह अंगरेजी बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि इंटरनैशनल एयरलाइंस के लिए किसी विदेशी भाषा जैसे जरमन, फ्रैंच, स्पैनिश की जानकारी होना भी जरूरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...