अमेरिका का एक नया, अलग, रोमांचक रूप देखिए जिसे देख कर मुख से सहसा ही ये शब्द निकल पड़ेंगे, ‘अमेरिका, यू आर रियली ग्रेट.’ अमेरिका को यूएस अथवा यूएसए या फिर संक्षेप में केवल स्टेट्स कहा जाता है, उस की अत्यंत दर्शनीय राजधानी वाशिंगटन डीसी है. सारी दुनिया अमेरिका को ग्रेट मानती है. कोई इसे सामरिक दृष्टि से तो कोई इसे स्टैच्यू औफ लिबर्टी व नियाग्रा फौल्स जैसे आश्चर्यों के कारण ग्रेट कहता है तो कोई इसलिए कि इसी देश ने अब तक सब से ज्यादा नोबेल पुरस्कार जीते हैं.

कुछ लोग इसे इस के माइकेल फेल्प्स जैसे धुरंधर तैराकों या फिर टाइगर वुड्स जैसे प्रतिष्ठित गोल्फर्स के कारण भी ग्रेट मानते व समझते हैं, तो कई और लोग इसे इसलिए ग्रेट कहते हैं कि दुनियाभर के स्टूडैंट्स शिक्षा की दृष्टि से इसी को अपनी श्रेष्ठ पसंद मानते हैं.

इस देश का हम ने 5 बार भ्रमण किया, महसूस किया कि अब इस के तन की सुंदरता के बजाय इस के मन की, सामाजिक रचना की, इस की अनोखी संस्कृति की एक संक्षिप्त झांकी सब को दिखा दें ताकि इस सुंदर देश की पहचान आप के मन में बस जाए. इस के कई रस्मोरिवाज, उत्सव, कानूनी नजरिए, सार्वजनिक सेवाएं दिलचस्प और उल्लेखनीय हैं. इन पहलुओं के व्यक्तिगत अनुभव से भी यह गे्रट बन जाता है.

वाह न्यूयौर्क

सुपर पावर अमेरिका की झांकी, न्यूयौर्क से शुरू करते हैं. ‘बिग ऐप्पल’ कहलाने वाला यह शहर अमेरिका की आर्थिक राजधानी तो है ही, इसे वैश्विक राजधानी भी कहा जाता है. इसलिए नहीं कि यहां स्टैच्यू औफ लिबर्टी व ऐंपायर स्टेट बिल्डिंग जैसे आश्चर्य हैं बल्कि इसलिए कि यहां एक पूरा लघु विश्व समाया है. न्यूयौर्क सिटी में दुनिया के सभी 220 देशों के वंशज बसे मिलेंगे, यहां दुनिया का हर व्यंजन मिलेगा और यहां विश्व की 300 भाषाएं बोलते लोग मिलेंगे शांति और प्यार के सहअस्तित्व में.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...