अपने आत्मसम्मान को कायम रखना और इस बात पर नजर रखना कि कोई भी आप के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचाए, पूर्णत: आप की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है. इसे बनाए रखने के लिए आप को सदैव सतर्क व प्रयासरत रहना जरूरी है. कुछ बातों को ध्यान में रख कर आप अपने आत्मसम्मान को बरकरार रख सकते हैं, जो इस प्रकार हैं :

-       खुद का सम्मान करें, अपनी काबिलीयत को सराहें. जब आप खुद को सम्मान, सराहना के काबिल समझेंगे तब आप को आत्मगौरव की अनुभूति होगी.

-       अपनी अवहेलना, अपमान और उपहास किसी भी कीमत पर बरदाश्त न करें. भले ही अपमान या हंसी उड़ाने वाला आप का दोस्त ही क्यों न हो, आप उस का विरोध करें. अगर उसे आप की कद्र होगी तो निश्चित रूप से वह अपनी गलती मानेगा और आगे से कभी आप के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुंचाएगा.

-       अपना सम्मान अपने हाथ में ही होता है, इस बात का ध्यान रखें. जैसे आप का ग्रुप हर हफ्ते पार्टी करता है जिस में आप हमेशा शिरकत करते हैं तो यह मान कर चलिए कि हमेशा खाते ही नहीं रहना बल्कि एक पार्टी आप को भी देनी होगी वरना आप मुफ्तखोर का खिताब पाएंगे और आप का खूब मजाक भी बनेगा.

-       यदि आप कालेज में हैं और हमेशा दोस्तों से प्रोजैक्ट में मदद व नोट्स कौपी करते रहते हैं तो यह ठीक नहीं बल्कि आप आगे बढ़ कर किसी प्रोजैक्ट को खुद पूरा करें व अपने नोट्स व बुक्स जैसे दूसरों के लेते हैं वैसे ही अपने भी दें तभी आप को सम्मान मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...