बौयफ्रैंड और गर्लफ्रैंड के बीच रिश्तों में लौंग टाइम ड्रिवेन फैक्टर के लिए सब से जरूरी ऐलीमैंट है, ‘कमिटमैंट’ और यही कमिटमैंट जब डगमगाने लगे तो भरोसे व ईमानदारी पर टिके इस रिश्ते को टूटने में जरा सी भी देर नहीं लगती. प्रेम संबंध में दोनों ओर से लोआयलिटी की दरकार होती है. ऐसे में एक साथी अगर भरोसा तोड़ता है, तो दूसरा साथी स्वत: ही ब्रेकअप को मजबूर हो जाता है. आजकल प्रेम की इस दुनिया में सब से ज्यादा प्रचलित कोई शब्द है तो वह है ‘प्लैटोनिक बौंडिंग.’ इस में फिजिकल रिलेशन के बगैर सिर्फ कमिटमैंट के आधार पर प्रेमसंबंध कायम किए जाते हैं. इस निष्काम प्रेम में झूठ, फरेब व बेवफाई की कोई जगह नहीं होती. 2 साथी मिल कर जब यह तय करते हैं कि वे साथसाथ चल कर निष्काम भाव से पूरे समर्पण के साथ अपने प्रेम को आगे ले जाएंगे पर जब कोई एक साथी बीच राह में बेवफाई का रास्ता पकड़ लेता है तो प्लैटोनिकता के माने बदल जाते हैं और जोड़ों के बीच ‘लवडील’ वहीं खत्म हो जाती है.

पर क्या हरेक संबंध में ऐसा हो पाता है? क्या एक साथी की दगाबाजी का अंदाजा होते ही दूसरा साथी तत्काल अपनी रिलेशनशिप पर ब्रेक लगा पाता है?

कुछ जोड़ों द्वारा ‘प्लैटोनिक बौंडिंग’ पर प्रतिक्रिया

मल्टीनैशनल कंपनी में काम करने वाली सपना गौतम जो दिल्ली के जीटीबी नगर में रहती है, कहती है, ‘‘प्लैटोनिक लव की सब से पहली शर्त है भरोसा व विश्वास और अगर कोई इसी के साथ खेले तो दिल को ठेस पहुंचती है. ऐसे में तुरंत ऐसे रिश्ते से बाहर हो जाना ही बेहतर है. ऐसा कर के न केवल आप अपने साथी को उस के किए का सबक सिखा सकती हैं बल्कि अपने लिए आगे का रास्ता भी खोल सकती हैं, क्योंकि दोबारा उस पर विश्वास करने का मतलब है एक बार फिर ठेस खाने को तैयार होना. ‘‘मेरे साथ जब ऐसा हुआ कि मेरे फ्रैंड ने मुझे चीट किया और मुझे किसी और दोस्त के जरिए इस की जानकारी हुई, तो मैं ने तत्काल ब्रेकअप कर लिया, क्योंकि एक बार जो भरोसा तोड़ दे वह दोबारा भी ऐसा कर सकता है. अब मैं स्ट्रैसफ्री हूं और अपने कैरियर और लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हूं. अगर मैं सचाई जानते हुए भी उसी रिश्ते को ढोती रहती तो डिप्रैशन में चली जाती. मेरे लिए तुरंत ब्रेकअप ही सही चुनाव था.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...