फर्स्ट डेट पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो मन में यह सवाल भी जरूर खड़ा होता है कि फर्स्ट डेट पर बिल कौन पे करेगा? जान लें कि युवक या युवती के बिल पे करने से सामने वाला कम या ज्यादा नहीं आंका जाता. अब तक लोग यही सोचते थे कि डेटिंग पर जाना है तो मैं ही खर्च करूंगा/करूंगी और पर्स में कम से कम इतने रुपए तो होने ही चाहिए कि बिल पे कर सकें. यह सोच गलत है, क्योंकि बिल पे करना अब स्टेटस सिंबल नहीं रह गया है. फिर चाहे वह युवक हो या युवती.

युवतियां अगर सोचती हैं कि लड़का ही बिल पे करे तो यह सोच गलत है. युवतियां जहां अपनेआप को किसी से कम नहीं आंकतीं या युवकों से कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं तो बिल पे करने की पहल करने में देरी कैसी? बिल पे करने से यह साबित नहीं होता कि सामने वाले पर आप का इंप्रैशन अच्छा ही पड़ेगा.

युवतियों की सोच डेटिंग के दौरान

उदाहरण के लिए अमेरिका का एक सर्वे देखें. वाशिंगटन में हुई रिसर्च के मुताबिक 50% युवतियों को यह बात कतई पसंद नहीं कि युवक उन से डेट पर पैसा खर्च करवाएं. कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार 57% युवतियां कहती हैं कि वे पेमैंट की पेशकश करती हैं जबकि 39% की सोच होती है कि उन की पहल को युवक ठुकरा दें. वहीं 44% युवतियों को यही चिंता रहती है कि कहीं पेमैंट उन्हें न करनी पड़ जाए.

युवतियों की सोच गलत

हौलीवुड ऐक्ट्रैस जेसिका अल्बा का मानना है कि डेटिंग या शौपिंग के दौरान बिल की पेमैंट युवकों द्वारा ही की जानी चाहिए. हालांकि जेसिका जैसी कई आम युवतियां भी ऐसी सोच रखती हैं. वे अपनी सफाई में कहती हैं कि वैसे मैं डेटिंग पर जाने से पहले अपने साथ चैक जरूर रखती हूं पर कोशिश करती हूं कि वह चैक वापस ही मेरे साथ लौट आए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...