आज के युवा ‘मदर्स डे‘ पर अपनी मम्मी के लिए कुछ स्पैशल करें चाहें ना करें लेकिन फेसबुक पर फोटो टैग करना और व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो व स्टेटस अपलोड करना नहीं भूलते। वैसे तो मां के प्यार को किसी एक दिन में परिभाषित नहीं किया जा सकता है, लेकिन फिर भी ‘मदर्स डे‘ पर छोटीछोटी चीजों से उन्हें स्पैशल फील जरूर करवाया जा सकता है।
इस ‘मदर्स डे‘ आप भी करें अपनी मम्मी के लिए ये चीजें -

  1. शौपिंग करना भला किसे अच्छा नहीं लगता। बेशक आप और आप की मम्मी शौपिंग के लिए जाते होंगे, लेकिन इस बार कुछ अलग करिए। आप, अपनी मम्मी को शौपिंग पर ले कर जाइए और उन की पसंद की चीजें दिलवाइए, जिन्हें वे काफी समय से खरीदना चाहती हों लेकिन खरीद नहीं पाईं हों।
  2. इस दिन आप मम्मी के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। घूमने के लिए वैसे स्थान का चुनाव करें जो उन्हें पसंद हों। आप चाहें तो पापामम्मी के लिए मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं, जहां वे मूवी देखने के साथसाथ एकदूसरे के साथ समय भी बिता सकें।
  3. घर के कामों से इतना समय नहीें मिलता कि वे खुद पर ध्यान दें, खुद की केयर करें। इस लिए आप उन्हें ब्यूटी पैकेज भी दे सकते हैं, जिस से वे ब्यूटी ट्रीटमैेंट व स्पा का मजा लें सकें और खुद को रिलैक्स कर सकें।
  4. इस दिन मम्मी से कहें कि आज उन की छुट्टी है, इस लिए किचन की जिम्मेदारी आप संभालेंगे। बेशक आप को किचन के काम नहीं आते हों, लेकिन आप उन से पूछ कर करें। आप को इस तरह से काम करते देख उन्हें यकीनन खुशी होगी।
  5. मम्मी को बिना बताए घर पर एक सरप्राइज पार्टी और्गेनाइज कर सकते हैं जिस में आप अपने रिश्तेदारांे के साथसाथ अपनी मम्मी की खास फैंड्स को बुला सकते हैं, जिन से वे काफी समय से नहीं मिली हों
  6. मार्केट में कई तरह के अलगअलग डिजाइंस व साइज के कार्ड मिल रहे हैं लेकिन अगर आप अपने हाथ से कार्ड बना कर देंगे तो आप की मम्मी ज्यादा खुश होंगी।
  7. पुरानी यादों को याद करने पर हमारे चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आ जाती है, आप इस दिन के लिए पुरानी फोटोज से एक कोलाज बना कर भी गिफ्ट कर सकते हैं।
  8. आप कोई गिफ्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहीं हैं तो वैसी चीजें खरीदें जो उन की जरूरत की हांे, ना कि आप के फायदे की।
  9. अगर मम्मी को गाना सुनना पसंद है तो आप उन की पसंदीदा गानों की एक सीडी तैयार कर के दे सकते हैं।
  10. जरूरी नहीं है कि आप इस दिन के लिए महंगे गिफ्ट ही खरीदें, आप उन के लिए एक प्यारा सा लैटर या फिर कविता भी लिख कर गिफ्ट कर सकते हैं।
  11. आप चाहें तो अपने फैंड्स के साथ मिल कर कौलोनी में एक पार्टी और्गेनाइज कर सकते हैं, जहां कौलोनी के सारे लोग मिल कर इंजौय कर सकें।
  12. अगर आप घर से दूर हौस्टल या पीजी में रहते हैं तो उदास न हो। आप दूर हैं तो क्या हुआ, दूर रह कर भी औनलाइन साइटों की मदद से सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। स्काइप के माध्यम से वीडियो कौलिंग कर सकते हैं। आप चाहें तो सरप्राइज विजिट कर के भी मम्मी को खुश कर सकते हैं। मम्मी को बिना बताए जब आप उन से मिलने पहुंचते हैं तो उन के लिए इस से बड़ा सरप्राइज और कुछ नहीं हो सकता

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...