दिल की तनहाइयों में उतरे तो
जाना कितने तनहा हैं हम
यूं तो चलते रहे दुनिया के
रेले में वक्त के साथ
पर तनहा दिल घुटता ही गया
यूं कहें उसे अकेला छोड़ते गए हम

जो कहा, किया, वो दिल को न भाया
कुछ अनकही रही, कुछ अनसुनी रही
कुछ वक्त के साथ छूटी, कुछ मजबूरी में
कुछ पास आ के नहीं आई
कुछ गई दूरी में

कुछ समझा गलत, तो कुछ माना गलत
कुछ हासिल हुआ, कुछ बिसरा भी
कुछ संजोया तो कुछ बिखरा भी
कुछ कहा, तो रहा कुछ अनकहा भी

कुछ को दिल न माना
तो रही कुछ से शिकायतें
और कुछ को अपना
न कह सका ये दिल

बस यूं कहें कि बहुतकुछ रहा ऐसा
कि दिल पर बोझ बढ़ता ही गया
न बोल सका कुछ, न ही कुछ कर सका
अकेला, बस, अकेला होता चला गया

जब दिल की गहराइयों में उतरे तो
जाना कितने तनहा हैं हम.
- नीतू

VIDEO : कलर स्प्लैश नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...