Download App

#coronavirus: सरकार की फसल खरीद नीति में झोल किसान फिर दोराहे पर

एक तरफ कोरोना का संकट, दूसरी तरफ घर से बाहर निकलने पर पाबंदी. वहीं किसानों का दुखड़ा यह कि उन का दुख जाने बिना सरकार ने फसल खरीद की नीति बना दी.

लॉक डाउन खत्म होते ही हरियाणा ने सरसों व गेहूं की फसल खरीदने की तारीख का ऐलान कर दिया है.एक ओर सरसों की फसल खरीद 15 अप्रैल से वहीं गेहूं की फसल खरीद 20 अप्रैल से सरकारी एजेंसियां शुरू करेंगी.

जहां पहले चरण में राज्य सरकार की एजेंसियां केवल छोटे किसानों की फसल खरीदेंगी, वहीं बड़े किसानों को कम से कम एक महीने तक अपनी फसल का भंडारण अपने स्तर पर करना होगा.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: परेशान होते पशुपालक ,घट रहे दूध के दाम

सरकार की इस शर्त से किसानों की न सिर्फ भंडारण संबंधी चिंता बढ़ गई है, बल्कि किसान संगठन सरकार के इस फैसले का विरोध करने की तैयारी में हैं.

प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर का कहना है कि सरकार ही किसानों के बीच भेदभाव कर रही है. इस से किसानों के बीच बना सालों पुराना सामाजिक तानाबाना भी प्रभावित होगा.इसलिए किसान भी सरकार की इस फसल खरीद नीति से खुश नहीं हैं.

फसल के भंडारण के नाम पर राज्य सरकार ने किसानों को बोनस देने का भी ऐलान किया है, मगर किसान ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात कह रहे हैं.

किसान संगठनों का कहना है कि लॉक डाउन खुलने तक वे सरकार के सामने किसी तरह की समस्या पैदा नहीं करना चाहते, मगर सरकार के पास अभी समय है और इन दिनों में सरकार खरीद की व्यवस्था बना सकती है.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: उपज देर से बेचने पर मिलेगा फायदा

वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि किसान के लिए बेशक संकट का समय है, मगर इस मौजूदा समय में किसान राज्य सरकार की मुश्किलों को भी समझें और इस में सहयोग करें.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसान का दानादाना खरीदेगी. जिस तरह सरकार की दुग्ध एजेंसी लॉक डाउन में पशुपालकों का बूंदबूंद दूध खरीदने का काम कर रही हैं, उसी तर्ज पर किसान की समस्या पर भी ध्यान देगी.

एक ओर कृषि मंत्री किसानों की परेशानी को जानेसमझे बिना अपना पक्ष रख रहे हैं, वहीं किसानों पर कोरोना के चलते दोहरी मार पड़ रही है.

यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि किसान अपनी फसल सरकारी एजेंसी को बेच पाते हैं या किसान संगठनों के हाथ की कठपुतली बने रहना चाहते हैं. पर इतना तो तय है कि किसानों पर कोरोना संकट के अलावा सरकारी संकट विकट रूप लिए खड़ा है जिस का समाधान

#coronavirus: दिया जलाने की नहीं, डॉक्टर्स को बचाने की ज़रूरत है साहेब

जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी जनता से ताली-थाली पिटवा रहे हैं तो कभी दिए जलवा रहे हैं. क्या कोरोना वायरस शोर और रोशनी देख कर भाग जाएगा? साहेब, कोरोना से जनता की जान बचानी है तो सबसे पहले देश के डॉक्टर्स और नर्सेज को बचाइए, उनको आवश्यक संसाधन, दवाएं, मास्क, सेनिटाइजर और सुरक्षा मुहैय्या करवाइये ताकि वो पूरी हिम्मत और सुरक्षा के साथ कोरोना संक्रमित मरीज़ों का इलाज कर सकें. मगर यहां हो ये रहा है कि इन तमाम चीज़ों के अभाव में डॉक्टर्स और नर्सेज खुद कोरोना की चपेट में आ कर कोरन्टाइन हुए जा रहे हैं. जब अस्पतालों में डॉक्टर्स ही मरीज़ बन जाएंगे तो फिर कोरोना से लड़ेगा कौन ?

साहेब, ताली पीटने में वक़्त जाया करने से बेहतर है संकट के इस वक़्त में देश के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करें ताकि ताली-थाली और दिए जलाने जैसे टोने-टोटके की जरूरत ही न पड़े.अपने दिमाग की बत्ती जलाइए। भोली जनता को गुमराह मत करिये. आपके पहले टोटके को पूरा करने के चक्कर में जनता थाली-कलछी ले कर सड़कों पर उतर पड़ी. जगह-जगह जमघट लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा गेम ही बजा डाला.अब आपके दूसरे टोटके को पूरा करने में बिजली विभाग के सामने बड़ी आफत आ खड़ी हुई है. पूरे देश में एक साथ बत्ती गुल करा कर आपने तो तमाम ग्रिड फेल करने का इंतज़ाम कर लिया था. ये तो भला हो बिजली विभाग के इंजीनियर्स का कि उन्होंने जल्दी-जल्दी ये सन्देश फैलाना शुरू किया कि प्रधानमंत्री के मन की बात जनता ज़रूर पूरी करे, मगर सिर्फ बल्ब और ट्यूबलाइट ही बुझाये, पंखा, फ्रिज, टीवी आदि चलता रहने दे ताकि बिजली लाइनों में ज़रूरत से ज़्यादा बिजली ना दौड़े और ट्रिप होने का ख़तरा ना उत्पन्न हो. अब ये सन्देश इस महान देश के सभी मोदी-भक्तों तक पहुंच पाया या नहीं, कहा नहीं जा सकता. सोचिये ग्रिड फेल होने और ठीक होने में लगने वाले समय के दौरान देश के कितने अस्पतालों में वेंटिलेटर्स, ऑपरेशन्स व् अन्य काम रुक जाएंगे जो सिर्फ बिजली पर आधारित हैं. इनका आंकलन किये बगैर ही साहेब, जनता को नए नए फरमान सुनाये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-lockdown: बिजली विभाग के सामने 9 मिनिट अंधेरे की बड़ी चुनौती

साहेब को इस कठिन समय में अपने मंत्रीगणो के साथ  इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि   इतने बड़े देश की इतनी बड़ी आबादी के लिए जो स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए, जो बिलकुल भी नहीं है, उन्हें थोड़ा बहुत ही सही मगर कैसे दुरुस्त किया जाए.कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे आगे खड़े स्वास्थ्य कर्मियों के पास व्यक्तिगत सुरक्षा किट-पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं, वह कैसे उपलब्ध कराये जाएँ.गौरतलब है कि सुरक्षा संसाधनों की कमी की वजह से ही डॉक्टरों में भी यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है.सरकार के ढुलमुल रवैये से स्वास्थ्य सेवा में जुटा समुदाय बेहद परेशान है. कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और तमाम दूसरे सहयोगी कर्मचारियों में भी संक्रमण फैलने का खौफ बढ़ता ही जा रहा है.वे ड्यूटी तो निभा रहे हैं मगर सभी यह सोचकर परेशान हैं कि अगर उनको संक्रमण हुआ तो उनकी वजह से उनका परिवार भी संक्रमित हो सकता है.

इस बात पर भी चिंतन करने की ज़रूरत है कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन ख़तम होने के बाद अगर कोरोना की थर्ड स्टेज शुरू हो गई और गरीब जनता इसकी चपेट में आ गई तो उनको तो अस्पतालों में एंट्री ही नहीं मिलेगी, क्योंकि वहां ज़रूरी संसाधनों की बेतरह कमी है. साथ ही कोई डॉक्टर या नर्स उनको हाथ नहीं लगाएगा क्योंकि उनके पास खुद को बचाने के साधन नहीं हैं.

साहेब को डॉक्टर्स की हिफाज़त के लिए जल्दी से जल्दी देश के तमाम अस्पतालों में ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा और कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.डॉक्टर्स और नर्सेज को इस बात का भरोसा दिलाना चाहिए कि उनकी जान की हिफाज़त सरकार की जिम्मेदारी और एक बड़ी चिंता है. देश के तमाम डॉक्टर्स, नर्सेज और मेडिकल स्टाफ का बीमा तुरंत हो जाना चाहिए ताकि उनको थोड़ा तो इत्मीनान हो जाए कि मरीज़ों का इलाज करते वक़्त दुर्भाग्य से अगर वे कोरोना का शिकार हो गए और उनकी जान चली गई तो उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट से निपटने के लिए कुछ थोड़ा सा इंतज़ाम तो इस सरकार ने कर दिया है.

साहेब, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ में डर का माहौल है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स और नर्स सहित 108 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है क्योंकि इस अस्पताल में दो कोरोना के मरीज  भर्ती थे, जिनके संपर्क में आ कर मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हो गया. अब इन दोनों मरीज़ों को राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है, जहाँ भी स्वास्थ सुविधाएँ और कोरोना से बचाव के ज़रूरी संसाधन पर्याप्त नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोनावायरस और कट्टरवाद: पूरे कुंए में ही भांग है

देश भर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के पास मास्क और आवश्यक किट की कमी होने की वजह से वे सभी एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं. कुछ डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें नियमित रूप से नए मास्क नहीं मिल रहे हें. कोरोना से बचाने वाली कंप्लीट पीपीई किट सबको नहीं मिल पा रही है.

गृह मंत्रालय सही आंकड़े जारी नहीं कर रहा है कि कोरोना ने चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कितने लोगों को संक्रमित किया है. एम्स के एक वरिष्ठ डाक्टर का कहना है कि जिन्हें कोरोना वायरस पेशेंट्स को देखने की ड्यूटी नहीं दी गयी थी ऐसे डॉक्टर भी कोरोना की गिरफ्त में हैं. दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के चार डॉक्टरों और कुछ नर्सों ने डर के मारे अपना इस्तीफा भेजा तो उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई  का नोटिस भेज दिया है।म्युनिसिपल की तरफ से भेजे गये संदेश में साफ कहा गया कि इन डाक्टरों और नर्सों के इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया जायेगा और इनके नाम मेडिकल काउंसिल या नर्सिंग काउंसिल को भेज कर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। अब बताओ कोई अपनी जान भी ना बचाये ? जबरा मारे भी और रोये भी ना दे?

नयी दिल्ली एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव श्रीनिवास राजकुमार कह रहे हैं कि पूरे देश में कोरोना वायरस से लड़ रहे डाक्टरों और नर्सों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं जिनसे वह खुद इस बीमारी से बच सकें। तमाम सुरक्षित संसाधनों की कमी की वजह से डॉक्टरों और नर्सों में ही नहीं स्वास्थ्य सेवा में जुटे सभी लोगों में डर का माहौल है.

पोस्टग्रेजुएकट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेश देवनानी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित स्वास्थ्य समुदाय से जुड़े लोगों के बारे में जानकारियां इकट्ठा की हैं. इसमें दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित डाक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारियों की जानकारी मौजूद ह.

वो लिखते हैं कि कुछ अस्पतालों में मुहैया किये गये सुरक्षा संसाधनों और मास्क की क्वालिटी इतनी खराब हैं कि इस्तेमाल करते वक्त ही वह खराब हुए जा रहे हैं. स्वास्थ्य समुदाय नहीं चाहता कि इलाज कर रहे डाक्टर और नर्स खुद इस बीमारी से संक्रमित हो जायें.अगर ऐसा होता है तो वो जिन स्वास्थय कर्मियों के संपर्क में आएं उनका भी पता लगाना होगा. इस प्रकार से यह कड़ी बढ़ती ही जाएगी और हालात को संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा.

सफदरजंग अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ट्वीटर पर पीपीई किट, एन95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क और सेनीटाइजर्स मुहैया करने की अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि दिल्ली में कोविड 19 के इलाज में लगे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं हैं. यह भी सवाल उठाये जा रहे हैं कि आखिर पीएम फंड का इस्तेमाल इसके लिए क्यों नहीं किया जा रहा है?

साहेब, कोरोना से जंग लड़ रहे डाक्टरों और दूसरे मेडिकल स्टाफ संसाधनों की कमी की वजह से इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने का जोखिम उठा रहे हैं.मगर सरकार अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रही है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कहीं कोई कमी नहीं है. आखिर कब तक झूठ की धुंध में सच को छिपाते रहेंगे? इस वक़्त देश में डॉक्टरों की सुरक्षा ज्यादा मायने रखती है न कि देशवासियों का दीये जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन करना.

ये भी पढ़ें-coronavirus : बर्बादी की कगार पर फूड इंडस्ट्री 

कोरोना संक्रमित डॉक्टरों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. ताज्जुब इस बात का है कि संकट की इस घड़ी में भी पीएम ऐसी अजीबोगरीब पेशकश करने से नहीं चूक रहे जबकि इस वक़्त तो उन्हें डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम करने में अपनी पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए.

फ्रांस में पर्फ्यूम बनाने वाली कंपनियों ने सेनिटाइज़र का उत्पादन युद्ध स्तर पर करना शुरू कर दिया है. कार बनाने वाली फैक्टरियों में वेंटिलेटर्स बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे हैं. मगर हम क्या कर रहे हैं? हम थाली बजा रहे हैं, ताली पीट रहे हैं और दिए जला रहे हैं. प्रधानमंत्री देश की जंनता को संबोधित करते हुए कहते हैं कि कोरोना के अंधकार को चुनौती देने के लिए देश की 130 करोड़ जनता को दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की लाइटें जलानी चाहिए. ऐसा करके हम कोरोना की महामारी से उपजे अंधकार को प्रकाश की ताकत का परिचय देंगे। अफ़सोस.

कितने खेद की बात है कि दिल्ली के एक अस्पताल में मुआयना करने गये स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन खुद तो एन95 मास्क पहने नजर आ रहे हैं मगर उनके आस पास खड़े डॉक्टर साधारण सर्जिकल मास्क लगाए दिखते हैं। जाहिर सी बात है, हम समझ सकते हैं कि डॉक्टरों के बजाय सरकार मंत्रियों और वीवीआईपी की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरत रही है. मगर सरकार को समझने की जरूरत है कि जब डॉक्टर ही नहीं रहेंगे तो कोरोना महामारी से हमें बचायेगा कौन? क्या सरकार को अब कर्तव्य निभा रहे डॉक्टरों की जान बचाने की कवायद शुरू नहीं करनी चाहिए? जनता को टोने-टोटके सुझाने की जगह सरकार यदि अपने दिमाग की बत्ती जला ले तो  देश और देशवासियों को ज्यादा फायदा होगा.

#coronavirus: चीन बनाम पाकिस्तान, फरेब कहें या दोस्ती में दरार

वाह रे कोरोना… जिस ने पूरी दुनिया की आंखें खोल दी, वहीं चीन की दगाबाजी सामने आई है. चीन ने अपने अजीज दोस्त पाकिस्तान को बातों के जरीए ऐसा लपेटा कि न आह निकल रही है, न वाह. हर ओर किरकिरी हो रही है.

दरअसल, चीन ने हाई क्वॉलिटी N-95 मास्क के नाम पर पाकिस्तान को करोड़ों की तादाद में अंडरगारमेंट्स से बने मास्क भेज दिए. वहीं पाकिस्तान सरकार ने बिना देखे  इसे अस्पतालों में पहुंचा दिया, लेकिन डॉक्टर इसे देख कर हैरान रह गए.

 ये भी पढ़ें-Coronavirus Lockdown: ताली-थाली से दिए की लाली तक, क्या दूर हो

डॉक्टरों ने यह माना भी है कि ये कोरोना वायरस को रोकने के लायक नहीं हैं और अंडरगारमेंट्स से बने हुए हैं.

जी हां, इस का खुलासा पाकिस्तान के एक टीवी चैनल एनबीटीवी ने किया है.  हालांकि पाकिस्तानी मीडिया इस खबर को फेक न्यूज बता रहा है. हो सकता है कि यह मुस्लिम विरोधी जिहाद का हिस्सा हो.

पाकिस्तानी मीडिया के सीनियर मेंबर हैरिस अली ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसा कोई न्यूज चैनल नहीं है. साथ ही, यह भी कहा कि यह फरवरी तक ही एक्टिव था. जिस चैनल से यह खबर आई, उस का लोगो भी अलग था.

वैसे, एनबीटीवी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान को तगड़ा चूना लगाया दिया है और हाई क्वॉलिटी N95 मास्क की जगह अंडरगारमेंट से बने मास्क भेज दिए हैं.

इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर भी यह मास्क जम कर वायरल हो रहा है. लोग पाकिस्तान सरकार का मजाक बना रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को ये मास्क उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये इस्लाम के खिलाफ हैं, वहीं कुछ लोग मानते हैं कि चीन और पाकिस्तान अच्छे दोस्त हैं और चीन से जो भी मिले, पाकिस्तान को उसे गिफ्ट समझ कर रख लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: कोरोना : बिगड़ रहे हैं अमेरिका के हालात

इधर, पाकिस्तानी सेना ने अपने नागरिकों से घर के अंदर जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है.

लेकिन पाकिस्तानी लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी चीजों का ख्याल नहीं रख रहे हैं.  नमाज पढ़ने के लिए लोग भारी तादाद में मस्जिदों में अब भी जुटते हैं और रोके जाने पर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं.

जागरूकता की कमी, सरकार की नाकामी और अस्पतालों की हालत खराब होने के कारण कोरोना मरीजों की तादाद हर रोज बढ़ रही हैं.

पाकिस्तान ही इस धोखाधड़ी के नाम पर नहीं ठगा गया है, यूरोप के कई देशों ने भी इस से पहले शिकायत की थी कि चीन से भेजे गए मास्क और किट खराब क्वालिटी के हैं. स्पेन और नीदरलैंड्स ने तो मेडिकल सप्लाई वापस करने का भी फैसला कर लिया.

एक ओर चीन द्वारा फैलाया गया कोरोना और फिर इस से निपटने के नाम पर मास्क, कोरोना किट, वेंटिलेटर बेचना कहीं यह फितरत तो नहीं.

लोग तो घरों में दुबके रहे, बाहर निकलने पर मास्क जैसी चीजों को सलाह देते अघाते नहीं थक रहे, वहीं चीन घटिया माल को खपा कर पैसा बनाने में लगा है. इस में कहीं न कहीं अंतर्राष्ट्रीय साजिश की बू नजर आती है.

#lockdown: घर पर बनाए बच्चों का मनपसंद ओरियो केक

केक किसे नहीं पसंद, जब बात डिजर्ट कि आती है तो उस लिस्ट में केक का नाम भी जोड़ा जाता है. बच्चे हों या बड़े केक का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. बच्चों को ज्यादातर ओरियो बिस्किट केक या चोकलेट केक पसंद होता है. छुट्टी वाले दिन बच्चे कुछ स्पेशल खाने  कि जिद्द करते है. ऐसे में आप बच्चों के लिए डिजर्ट में स्वादिष्ट ओरियो केक बना सकती हैं. ओरियो केक बनाना बहुत आसान है.
आइए, जानते है इस स्वादिष्ट डिजर्ट कि रेसिपी:-

ओरियो केक बनाने के लिए आप को नीचे दिए गए सामाग्री कि जरूरत पड़ेगी.
• 20 ओरियो बिस्किट
• 2 टेबलस्पून चीनी
• 1 गिलास दूध
• 1 टेबलस्पून बेकिंग पाउडर
• 1 चोकलेट सिरप
• 1 पैकेट जेम्स
• 1 वाइट चोकलेट
• 1 टेबलस्पून मक्खन
• बटर पेपर

ये भी पढ़ें-#lockdown: लेफ्ट ओवर रेसिपीज ट्वीस्ट दें खाने को
ओरियो केक को बनाने के लिए आप को 3 स्टेप फॉलो करना है.
स्टेप 1: इस लाजवाब ओरियो बिस्किट केक को घर पर बनाने के लिए सब से पहले ओरियो बिस्किट को मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड करके पेस्ट बना लें. अब एक बोल लें और उस में बिस्किट का पेस्ट डाले. इस में 1 टेबलस्पून बेकिंग पाउडर और 2 टेबलस्पून चीनी डालकर इस मिश्रण को मिला लें. अब इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर बैटर को चलाएं.स्टेप 2: इस के बाद एक बोल को मक्खन से ग्रीस कर लें और बटर पेपर लगा कर उस पर भी मक्खन का लेयर लगा दें. बटर पेपर से केक चिपकेगा नहीं. अब इस में सारा बैटर डालें. और इस बोल को 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें. केक अच्छी तरह से बेक हुआ है या नहीं यह जानने के लिए टुथपिक केक में डालकर चेक करें. यदि टुथपिक में केक नहीं चिपक रहा इस का मतलब केक अच्छी तरह से बेक हो गया है.

स्टेप 3: जब केक ठंडा हो जाए प्लेट में रख दें. अब केक को चोकलेट सिरप, वाइट चोकलेट और जेम्स से गार्निंश कर लें. इसे आप खाने के बाद डिजर्ट में सर्व कर सकती हैं. बच्चों को यह केक बहुत पसंद आएगा.

अनोखा रिश्ता: भाग 3

अगले दिन सुबह राजेश मिठाई, फल, पनीर, सैंडविच, एक थर्मस में बौर्नविटा व एक थर्मस में कौफी ले कर ऊपर रोहन के पास पहुंच गए. रोहन मैगी बनाने की तैयारी कर रहा था. राजेश ने गर्मजोशी से गुडमौर्निंग करते हुए कहा, ‘आओ बेटा, साथ में नाश्ता करते हैं.’

रोहन चुपचाप किचन से निकल आया, बोला, ‘मुझे बेटा मत कहा कीजिए, मैं कोई बच्चा नहीं हूं.’

राजेश ने कहा, ‘ठीक है, फ्रैंड कहूंगा या रोहन ही बोलूं?’

रोहन बोला, ‘जो बोलना हो बोलिए. बस, बेटा मत कहिए.’

राजेश और रोहन ने नाश्ता कर लिया. रोहन ने सभी चीजें शौक से खाईं. राजेश ने पूछा, ‘बोलो फ्रैंड, कौफी पीओगे या गरमागरम बौर्नविटा?’

रोहन ने मुसकराते हुए कहा, ‘कुछ भी दे दीजिए.’

राजेश ने छेड़ते हुए कहा, ‘नहीं फ्रैंड, मैं इस चक्कर में नहीं पड़ूंगा. मुझे क्या पता कि आज तुम्हें क्या पीना है, इसीलिए मैं दोनों ही ले आया हूं.’

रोहन ने हंसते हुए कहा, ‘आप मुझे कौफी दे दीजिए.’

रामेश्वरजी से फोन पर बात हुई. सुबह बे्रकफास्ट का वाकेआ सुन वे खुश हो कर बोले, ‘वाह, राजेशजी, यह तो कमाल हो गया. वह अपने हमउम्र के अलावा तो किसी से हंस कर बात ही नहीं करता.’ ढाईतीन बजे के लगभग रोहन कालेज से लौट कर ऊपर जाने वाला था, मैं ने उसे टोकते हुए कहा, ‘रोहन, मैं ने तुम्हारे लिए खाना बना लिया है. यदि यहां बैठ कर खाओगे तो लगा देती हूं, वरना ऊपर ले जा सकते हो.’

दो पल वह ठिठका, बोला, ‘दे दीजिए.’

मैं ने रामेश्वरजी से रोहन की पसंद जान ली थी. उस की पसंद का पनीर बटर मसाला, दाल तरी, बूंदी का रायता, सलाद, रोटीचावल उसे लगा कर दे दिया.

रात में राजेश खाना ले कर ऊपर ही चले गए. रोहन टीवी देख रहा था. उन्हें देख अचकचा कर बोला, ‘इतना परेशान मत होइए, मैं पिज्जा और्डर कर देता.

राजेश कब चुप रहने वाले थे, ‘फ्रैंड, आज आंटी के हाथों का बना खा लो. कल डिनर में पिज्जा और्डर करेंगे, मुझे और आंटी को भी बहुत पसंद है.’

दोनों ने साथ खाना खाया, कुछ बातचीत भी हुई. रोहन ने भी बातचीत में दिलचस्पी दिखाई. राजेश चलते समय बोले, ‘ओ के फ्रैंड, गुडनाइट, सुबह बे्रकफास्ट पर मिलते हैं.’

रोहन गुडनाइट कहते हुए बोला, ‘अंकल, बे्रकफास्ट पर एक शर्त पर मिलूंगा. आप बे्रकफास्ट ऊपर नहीं लाएंगे. मैं नीचे आ कर लूंगा.’

राजेश ने खुश हो कर कहा, ‘चलो, यही तय रहेगा.’

राजेश बेहद खुश थे कि रोहन ने अपनेपन से उन्हें अंकल शब्द से संबोधित किया था.

‘पहले ही दिन का रिस्पौंस इतना अच्छा मिलेगा, इस की तो मैं ने कल्पना ही नहीं की थी, अब मुझे विश्वास हो रहा है कि मुझे मेरा रोहन वापस मिल जाएगा.’ फोन पर भावविह्वल हो कर रामेश्वरजी बोले.

अगले दिन साढ़े 7 के पहले, रोहन खुद ही बे्रकफास्ट के लिए आ गया. मैं टेबल ठीक कर रही थी. आते ही वह बोला, ‘गुडमौर्निंग, आंटी. आप के हाथों में जादू है. आप खाना बहुत अच्छा बनाती हैं.’

मैं ने उसे थैंक्स करते हुए सिर सहला दिया, जिस का उस ने प्रतिवाद नहीं किया. हम तीनों ने साथ ही नाश्ता किया. वह कालेज जाने के लिए तत्पर हुआ तो मैं ने पूछा, ‘रोहन, तुम अपनी पसंद बता देते तब मैं लंच में वही बनाती.’

उस ने कहा, ‘आंटी, आप इतना अच्छा बनाती हैं कि कुछ भी बनाइए, अच्छा ही बनेगा.’

मैं ने कहा, ‘फिर भी, तुम्हारी पसंद का बनाने का दिल कर रहा है.’

उस ने कहा, ‘मुझे राजमाचावल, साथ में प्याज व हरीमिर्च का रायता बहुत पसंद है.’

मैं ने कहा, ‘ठीक है, मैं यही बनाऊंगी. रात में तो तुम्हारा डबल चीज पिज्जा खाने का मन है न?’

रोहन ने कहा, ‘आंटी, यदि आप को तकलीफ न हो तो मैं आप के हाथ का बना खाना ही खाना चाहूंगा.’

हम पतिपत्नी रोहन के व्यवहार से बेहद खुश हुए. उस ने औपचारिकता त्याग कर मेरे हाथ के खाने की फरमाइश की.

रामेश्वरजी से फोन पर बात होती रहती थी. वे यह जान कर खुशी से बोले, ‘राजेशजी, आप लोगों ने बहुत जल्दी उस के दिमाग की खिड़की खोल दी. चलिए, अब हमें रोशनी डालने की जगह तो मिल गई.’ आज रोहन का कालेज बंद था. हम ने पूरा दिन ही रोहन के साथ बिताने का कार्यक्रम बनाया. सुबह 8 बजे तक वह आ गया. मैं ने टेबल ठीक करते हुए कहा, ‘बेटा, आज मैं ने साउथ इंडियन डिशेज बनाई हैं. तुम्हें यदि पसंद न हों तो तुम्हारे लिए कुछ और बना देती हूं.’

मैं ने गौर किया, मेरे ‘बेटा’ संबोधन पर उस ने एतराज नहीं जताया.

रोहन ने झट से कहा, ‘नहीं, आंटी, मुझे तो साउथ इंडियन डिशेज बेहद पसंद हैं. मैं तो यही खाऊंगा.’

बे्रकफास्ट के बाद हम तीनों कौफी ले कर बालकनी में चले आए. रोहन अब काफी अपनेपन से बातें करने लगा था. हम ने उसे राजीव का एलबम दिखाया. उस ने राजीव व उस की पत्नी तथा बेटी के बारे में काफी बातें कीं तथा बोला, ‘राजीव भैया को आप लोगों से ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था, कम से कम फोन से तो बराबर बातें करनी चाहिए थीं. और साल में एक बार तो आप लोगों से मिलने के लिए उन्हें आना चाहिए था.’

मैं ने कहा, ‘रोहन बेटा, कुछ बच्चे ऐसा कर जाते हैं. मातापिता तो अपना सर्वस्व बच्चों पर लगा देते हैं, वे खुद से ज्यादा बच्चों की चिंता करते हैं किंतु कुछ बच्चे अपनी जिंदगी की मंजिल तय करते समय उन्हें राह में अकेला छोड़ आगे बढ़ जाते हैं. वे अपनी उन्नति व स्वार्थ के नशे में मातापिता को भुला बैठते हैं. वे यह भी भूल जाते हैं कि यदि मातापिता ने भी उन्हें भुला दिया होता तब वे किस लायक होते?’

मेरी बातें सुनने के बाद रोहन शांतभाव से कुछ सोचने लगा हम ने टटोलते हुए पूछा, ‘क्या बात है, बेटा? एकदम शांत हो गए हो?’

‘नहीं आंटी, यों ही,’ उस ने बात टालते हुए कहा.

हम दोनों अच्छी तरह समझ रहे थे कि रोहन, रामेश्वरजी के प्रति स्वयं के व्यवहार की समीक्षा कर रहा है.

राजेश ने देखा, लोहा गरम है, चोट करना उचित रहेगा. वे उसे टटोलते हुए बोले, ‘फ्रैंड, तुम अपने पापा के प्रति काफी रूखे हो, क्या बात है? फ्रैंड मानते हो न मुझे, इतना जानने का तो हक है मेरा?’

रोहन धीरे से बोला, ‘अंकल, मैं चाह कर भी पापा के साथ सहज नहीं रह पाता हूं. अभी वे नहीं हैं तो उन की कमी महसूस करता हूं किंतु सामने होते हैं तो चिढ़ ही होती है उन से. मैं पूरी तरह कन्फ्यूज्ड हूं. मैं ने बचपन में मातापिता को हमेशा झगड़ते ही देखा है.’

वह दो पल रुक कर फिर बोला, ‘पापा मम्मी को अपनी बात समझाने में असमर्थ रहे, इसलिए वे मुझे बेहद कमजोर इंसान लगते हैं.’

राजेश ने समझाते हुए कहा, ‘बच्चों का मनमस्तिष्क बहुत भावुक व कोमल होता है. वह बड़ों की बातों को देखतासुनता तो है किंतु पूरी तरह से समझने में असमर्थ होता है. वह अपनी छोटी समझ से एक धारणा बना लेता है. तुम मेरे बेटे समान हो, तुम्हारा भला चाहता हूं. निश्ंिचत रहो, मैं तुम्हें कुछ गलत नहीं बताऊंगा.’

राजेश ने समझाना जारी रखते हुए कहा, ‘फ्रैंड, तुम्हारे पापा एक कमजोर नहीं बहुत मजबूत इंसान हैं. तुम्हारी मम्मी को मैं जितना समझ पाया हूं वह यह कि उन्हें धनदौलत की बेहिसाब भूख थी. वे तुम्हारे पापा से रिश्वत लेने के लिए लड़ाईझगड़ा करती थीं. फ्रैंड, बैंक मैनेजर को इतनी तनख्वाह तो मिलती है कि वह एक सम्माननीय जीवन व्यतीत कर सके. ईमानदारी तो चरित्र का अनमोल गहना है. तुम्हारे पापा जैसे इंसान का सम्मान होना चाहिए न कि अपमान.

‘तुम्हारे पापा को पत्नी व मित्र ने धोखा दिया. यह ऐसा घाव है जो नासूर बन कर तुम्हारे पापा और तुम्हारी जिंदगी बरबाद कर रहा है. अपनों के धोखे को सहज कर जिंदगी को कर्तव्य की भांति निभाना किसी कमजोर इंसान के बस की बात नहीं है, फ्रैंड. ‘तुम्हारे पापा तुम्हारी अच्छी परवरिश के लिए अपने दुख को दरकिनार कर कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं. तुम अपना कन्फ्यूजन दूर करो तथा अपने पापा का आदरसम्मान कर खुद को योग्य बेटा सिद्ध करो.’

अगली सुबह रामेश्वरजी लौट आए. जैसे ही उन की टैक्सी गेट के सामने रुकी, हम से पहले रोहन गेट तक पहुंच गया. उस ने जल्दी से टैक्सी का गेट खोला. रामेश्वरजी बाहर निकले. उस ने चरणस्पर्श कर पूछा, ‘कैसे हैं, पापा?’ रामेश्वरजी भावविह्वल हो कर बोले, ‘मैं बहुत अच्छा हूं, तुम्हें देख कर सफर की सारी थकान दूर हो गई,’ और रोहन को गले से लगा लिया. रोहन खुश था. वह पापा के हाथों से ब्रीफकेस ले कर ऊपर चला गया.

रामेश्वरजी राजेश के गले से लग गए, हम लोगों ने रामेश्वरजी के चेहरे पर अद्वितीय खुशी देखी. गुस्सैल रोहन को स्नेहमयी रोहन में बदला हुआ देख रामेश्वरजी बोले, ‘आप लोगों ने कमाल कर दिया. मुझे मेरे बेटे से मिलवा दिया. मैं कैसे आप लोगों का एहसान चुकाऊं…’

राजेश बीच में ही बात काटते हुए बोले, ‘दोबारा एहसान का जिक्र न करिएगा, अभी जल्दी से ऊपर जाइए, आप का बेटा इंतजार कर रहा है.’ रामेश्वरजी व रोहन से हमारा एक अनोखा रिश्ता बन गया है. इस रिश्ते ने रोहन को तो सही मार्ग दिखाया ही हमें अकल्पनीय उपहार दे दिया. आज रोहन एक कुशल इंजीनियर है. सुंदर  व सुशील सौम्या उस की पत्नी है और 2 प्यारेप्यारे बच्चों ने घरआंगन गुलजार कर दिया है.

हम पतिपत्नी का मन बेटा, बहू, पोता, पोती के लिए तरसता था. एकांत में हम आंसू बहाते थे. आज रोहन के कारण वह रिक्त कोना गुलजार हो उठा है. ऐसा महसूस होता है कि रोहन के रूप में राजीव मिल गया है. सच में, माइनसमाइनस प्लस हो गया, मरुस्थल सा बना हमारा मन रिमझिम फुहार से सराबोर हो उठा.

#lockdown: लॉक डाउन और कुंदा

अँधेरे में बेचैन सी कुंदा ने धीरे से अपने तकिये के नीचे रखे  फ़ोन में टाइम देखने के लिए जैसे ही गर्दन घुमाई, बराबर में लेटे उसके पति सोहन ने चिढ़े से स्वर में कहा ,” तुम्हे रात में भी चैन नहीं है ? क्या कर रही हो ?”

”टाइम देख रही थी ।”

”क्यों ?”

”नींद नहीं आ रही थी ।’

”क्यों ? नींद को क्या हुआ है ?”

कुंदा ने चुपचाप सोहन की तरफ से करवट ले ली , सोहन ने उसकी कमर में हाथ डाल दिया , कुंदा की उलझन और बढ़ी, मोहन का हाथ हटा दिया । सोहन ने भी करवट ले ली और सो गया ।कुंदा धीरे से उठ कर बैठी , फ़ोन उठाया , छोटे से कमरे में नजर डाली , दोनों बच्चे सोनू और गुड़िया सो रहे थे , एक किनारे उसकी सास गहरी नींद में थी , इसी छोटे से कमरे में बीत रहा था उसका हताश सा जीवन , कुंदा का मन हुआ , अभी घर से भाग जाए और सीधे रामसिंह के कमरे   पर  पहुँच कर उसके साथ चैन से सो जाए , पर  अब तो  लॉक डाउन के  समय जैसे वह पिंजरे में बंद पक्षी की तरह रात दिन बस इधर से उधर छटपटा ही सकती थी । वह चुपचाप नाममात्र की किचन के फर्श पर यूँ ही लेट गयी , फिर चैन नहीं आया , मन हुआ , रामसिंह को फ़ोन करे , वह फिर उठी , और बाहर आकर कई लोगों के लिए बने कॉमन बाथरूम की तरफ गयी , टॉयलेट के अंदर जाकर उसने फौरन रामसिंह को फ़ोन किया , पर इतनी रात में शायद वह सो रहा था ,

उसने फ़ोन नहीं उठाया तो कुंदा ने ढेर सारे मैसेज रामसिंह को भेजे और अपनी तरफ से उन्हें डिलीट भी कर दिया , सोहन आजकल घर पर था तो सावधानी जरुरी थी , फिर निराश सी आकर किचन में लेट गयी , आँखों की कोरों से कुछ आंसू भी ढलक गए ,रामसिंह, कब देखूंगी उसे !उसके बिना नहीं रह सकती , उसके पास भी नहीं जा सकती , उसने फ़ोन को ही सीने से लगा लिया , यह फ़ोन उसे रामसिंह ने ही दिया था , कितना प्यार करता है उसे , रामसिंह उसी बिल्डिंग का वॉचमैन है जहाँ वह कुछ घरों में काम करने जाती है , यूँ ही आते जाते वह कभी कभी बिल्डिंग में ही बनी एक बेंच जैसी जगह पर बैठ जाया करती , रामसिंह से नजरें मिलीं तो दिल जैसे वहीँ अटक सा गया था , ऐसा अटका कि दोनों के बीच की सारी दूरियां मिटती चली गयीं ।  रामसिंह एक और वॉचमैन अजय के साथ रूम शेयर करता था , रामसिंह घर पर जब अकेला होता तो कुंदा को बता देता । कुंदा सारे काम निपटा कर उसके पास पहुँच जाती । दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आते चले गए।  कुंदा की सास माया बच्चों को संभाल लेती . सोहन किसी होटल में काम करता था .घरों के बहुत काम हो गए हैं , कहकर कुंदा सोहन के साथ खूब रहती .रामसिंह और कुंदा बिल्डिंग में तो रोज बात करते ही थे , उसने कुंदा को काफी काम भी दिलवाये थे . कुंदा ने घर में बोल दिया था कि रात को भी खाना बनाने का काम मिला है । सोहन घर में पैसों का हिसाब किताब तो पूछता नहीं था.

ये भी पढ़ें-यही सच है: भाग 2

दो साल से दोनों का प्रेम सम्बन्ध जोरों शोरों से चल रहा था पर अब लॉक डाउन में जैसे कुंदा पर बड़ी आफत आयी थी , घर से बाहर निकलना बंद हो गया था , सभी घरों से छुट्टी हो गयी थी , अब छोटे से कमरे में सास , पति और बच्चों की घिचपिच से ऊब होने लगी थी , उसे पता ही नहीं चला कि वह पूरी रात सो नहीं पायी थी , अचानक फ़ोन में मैसेज आने का वाइब्रेशन हुआ तो चौंकी , रामसिंह के मेसेज थे , कैसे रहूं तुम्हारे बिना , कुंदा , मेरी तो ड्यूटी चल ही रही है , कोई बहाना करके थोड़ी देर आकर मिल जाओ .सोसाइटी के अंदर अंदर से आ सको तो , तुम्हारे घर पर अभी सब हैं इसलिए फ़ोन नहीं करता हूँ , अपना ध्यान रखना ,कुंदा , शकल ही दिखा जाओ .”

कुंदा ने पहले सारे मैसेज डिलीट किये फिर फ़ोन सीने से लगा सिसक पड़ी , वह अगर गलत भी कर रही है तो क्या कर सकती है , सोहन उसे वैसा प्यार नहीं करता जैसा रामसिंह करता है , सोहन एक मतलबी , खड़ूस सा पति बन कर रह गया है , उसका अब दम घुट रहा है , उसे मुस्कुराये हुए भी कितने दिन हो गए । बच्चों  के लिए उसके दिल में ममता है पर रामसिंह भी उसके लिए बहुत कुछ है , वह अगर इस कमरे की घुटन से दूर उसके साथ थोड़ी देर खुश रह लेती है तो क्या बुरा है , रामसिंह अकेला रहता है , उसका परिवार गांव में रहता है , उसकी पत्नी को शहरी जीवन रास नहीं आता , रामसिंह भी उसके साथ खुश है तो क्या बुरा है , हम दोनों ही प्यार को तरसे हुए थे , अब मिल गए , खुश हैं , बस , वह इतना ही जानती है , वह कोई बड़ी बड़ी ठीक , गलत की भाषा नहीं सोचेगी .

ये भी पढ़ें-थैंक्यू Lockdown, मैं रोबोट से संवेदनशील इंसान बन गया

इतने में माया की कर्कश सी आवाज सुबह सुबह उसके कानों में पड़ी ,” अरी कुंदा , पांच बज गए , पानी नहीं भरना है क्या ? कहीं भी सो जाती है  घोड़े बेचकर ! और यह किचन में क्यों पड़ी है ?”

कुंदा चुपचाप उठी , मन ही नहीं हुआ कुछ जवाब देने का , रात भर जाग कर अब सर भारी था , मुँह हाथ धोकर चाय चढ़ाई, पानी भरने लगी , सोहन गुर्राया ,धीरे धीरे काम नहीं कर सकती ?”

”पानी न भरूँ ?”

”हाँ , मत भर ‘

कुंदा फिर धीरे ही काम करती रही , फिर वही पहाड़ सा पूरा दिन !, वह रामसिंह से मिलने के जतन सोचती रही , आखिरकार बहाना सूझ ही गया , शाम को बोली , सोच रही हूँ , जाकर पगार ले आऊं सबसे , चार तारीख तो हो ही गयी है , लॉक डाउन कहीं और न बढ़ जाए ,सामानभी भरना पड़ता है , मैडम ने कहा था , आकर पैसे ले जाना ”

वह जानती थी कि शायद पैसों की बात पर जाने को मिल जाए.

जैसा कुंदा ने सोचा था वैसा ही हुआ , सोहन ने इतना ही पूछा ,’किधर से जाएगी ?’

”अंदर अंदर से , वैसे भी सब्जी लाने की छूट तो है ही .”

कुंदा ने बड़े दिनों बाद रामसिंह की पसंद की साड़ी पहनी , अच्छा सा जूड़ा बनाया , और जैसे हवा के पैरों पर उड़ती चली जा रही थी ,रामसिंह को पहले नहीं बताया था , वह उसे सरप्राइज देना चाहती थी , दूर से देखा , रामसिंह बिल्डिंग के चैनल के अंदर खड़ा था , उसने भी कुंदा को अंदर आते देख लिया था , वह बेचैनी से चैनल के और पास आकर खड़ा हो गया , कुंदा !”

”रामसिंह , कैसे हो ?”

रामसिंह उदास सा बोला , चैनल खोल कर तुझे अंदर आने नहीं दे सकता , कुंदा , मनाही है ।”

ये भी पढ़ें-यही सच है: भाग 1

” कोई बात नहीं , बस , तुम्हे देख लिया ,इतना बहुत है , रामसिंह , जिया नहीं जा रहा ,” कहते कहते कुंदा की आँखें भर आयीं .

दोनों एक दूसरे को भरी भरी आँखों से देखते रहे , फिर सीढ़ियों से किसी के आने की आहट आयी तो कुंदा फौरन जाने के लिए पलट गयी , कुछ आगे जाकर पलट कर रामसिंह को देखा , वह भी उसे ही देख रहा था , कुंदा अब उदास सी घर की तरफ बढ़ रही थी , सोहन पूछेगा तो बोल देगी , मैडम ने दो दिन बाद बुलाया है, फिर एक बार और जा सकेगी , घर जाने का बिलकुल मन नहीं था , उसे काम पर आना हमेशा से पसंद था , अब घर में बंद होकर उससे बैठा ही नहीं जा रहा था , कुछ चारा भी तो नहीं था , कब सब ठीक होगा ,” एक आह भर कर वह बेजान सी  घर आकर काम में लग गयी , मन आज फिर चैनल के उस पार अटका रह गया था.

#Lockdown: कैसे करें हैंडल बच्चों को लॉकडाउन में

लॉक डाउन के इस समय में हमारे साथ-साथ बच्चे भी घर के अंदर कैद हो चुके हैं. और बच्चों की फितरत होती है खेलना-कूदना क्योंकि उनमें हमसे कहीं अधिक एनर्जी होती है. किन्तु इस वातावरण में बच्चों के पास न तो स्कूली शिक्षा है, और न ही खेलने की अलग जगह. सामान्य हालातों में जब हम घर के अंदर बच्चों की धमा-चौकड़ी से तंग आ जाते हैं तो उन्हें खेलने के लिए घर से बाहर पार्क या मैदान में भेज देते हैं, परंतु इस समय ऐसा करना मुमकिन नहीं है. और इसीलिए अधिकतर माता-पिता बच्चों के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. बच्चों के हर समय घर में रहने और मम्मी-पापा को परेशान करने के कारण कई चुटकुले भी बन रहे हैं, जैसे अगर लॉक डाउन यूँ ही चलता रहा तो कोई माँ ही कोरोना का इलाज ढूंढ निकालेगी!

बच्चों को हैंडल करना जितना मुश्किल है, उतना ही आसान भी. लॉक डाउन ने आपको बच्चों के साथ अच्छे क्वालिटी टाइम के साथ क्वान्टिटी टाइम भी दिया है. बस, आपको थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा.

घर बैठे क्या करें बच्चे

उछल-कूद मचाना बच्चों की नैचुरल डिमांड होती है जोकि आजकल वो कर नहीं पा रहे हैं. अगर आपका बच्चा खेल-कूद में ज़्यादा इंटरेस्टेड था तो ऐसे में आप उसे समझने की कोशिश करें. उसके साथ इन्वोल्व हों. आज एक अच्छा मौका है टीवी के ऊपर अपनी निर्भरता खत्म करने का. बच्चों के साथ बोर्ड गेम खेलें ताकि वो स्क्रीन की दुनिया से बाहर आ सकें.

ये भी पढ़ें-#lockdown: लेफ्ट ओवर रेसिपीज ट्वीस्ट दें खाने को

घर में केवल बैठे रहने से आपके साथ आपके बच्चे की सेहत पर भी गलत असर पड़ सकता है. आप अपने बच्चों के साथ मिलकर रोज़ कुछ देर एक्सर्साइज करें.

बच्चों में किताबें पढ़ने की रुचि बढ़ाएँ. वैसे बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य पुस्तकें जैसे कॉमिक, कहानी की किताबें आदि पढ़ने का समय कम ही मिलता है. आजकल के इस सुनहरे अवसर का भरपूर उपयोग करते हुए उन्हें पुस्तकें पढ़ने को कहें. आप भी इस समय खूब पढ़ें. जब बच्चे आपको पढ़ते हुए देखेंगे तो उन्हें भी पढ़ने में रुचि पैदा होगी. आजकल इस लॉक डाउन में कई किताबें डिजिटल माध्यम से उपलब्ध हैं. आप उनका सब्स्क्रिप्शन लेकर बच्चों को पढ़वा सकते हैं. मान्यता ने अपनी बेटी के लिए चम्पक का सब्स्क्रिप्शन लिया तो वह इतनी खुश हुई कि अब सारा समय पढ़ने और नई बातें सीखने में बिताती है. कहानियों के जरिये वो भाषा पर पकड़ और भावना व्यक्त करना भी सीख रही है.

ये भी पढ़ें-#lockdown: पुदीना कांजी बड़ा : चटपट खाया झटपट पचाया

इस समय का सदुपयोग करते हुए आप बच्चों को घर के काम, उनकी उम्र के अनुसार सिखा सकते हैं. डस्टिंग, अपनी चीज़ें जगह पर रखना, गीले कपड़े सुखाना, सूखे कपड़े फ़ोल्ड करना, बटन टाँकना, सब्जी काटना या पकाना, कपड़ों पर इस्त्री करना आदि कई ऐसे काम हैं जो बच्चे अपनी उम्र और रुचि के हिसाब से सीख सकते हैं. आगे जाकर यही काम उन्हें जीवन में स्वावलंबी बनाने में सहायक होंगे.

कितना स्क्रीन टाइम

आज के समय में हर घर में कम से कम 3 स्क्रीन मौजूद रहते हैं. बच्चे भी अक्सर मोबाइल या टीवी में अपना समय व्यतीत करते रहते हैं. माता-पिता बच्चों के हर समय फोन, कंप्यूटर या टीवी में आँखें गढ़ाने से भी परेशान हैं. उन्हें डर है कि बच्चों की आँखें खराब हो सकती हैं, उनके ऊपर इतने ज़्यादा स्क्रीन-टाइम का क्या असर हो रहा होगा, या फिर उनका मन पढ़ाई से बिलकुल उचट जाएगा.

आपको ये समझना होगा कि जो बच्चे इंटेलिजेंट होते हैं उन्हें स्क्रीन कुछ ज़्यादा ही पसंद आती है क्यूंकी जो भी वो सोचते हैं और समझना चाहते हैं वो उन्हें पहले ही स्क्रीन पर दिख जाता है. अगर आपका बच्चा गलत ट्रैक पर नहीं है तो उसे थोड़ा स्क्रीन टाइम देना गलत भी नहीं है. बस ज़रूरत है वो क्या देखता है उसे मॉनिटर करने की. स्क्रीन का कंटैंट देखते हुए आप उसे निर्धारित समय के लिए स्क्रीन दें.

बंद घर में बच्चे के ज़िद करने पर

जो चीज़ बच्चा मांग रहा है और आप सोचते हैं कि आप उसे दे सकते हैं, वो चीज़ पहले ही दे दें. लेकिन जो चीज़ उसे नहीं देनी है, उसके लिए अगर बच्चा ज़िद करने लगता है, तो हर बार आप यही कहें कि ये चीज़ आपको नहीं मिलेगी. यदि बच्चे की ज़िद बढ़ती जाती है, वह रोता-चीखता है, टेंपर-टैंटरम करने लगता है तब भी आपका उत्तर यही होना चाहिए कि ये चीज़ आपको नहीं मिलेगी. इस बात का ध्यान रखिए कि चाहे 2 बार, चाहे 200 बार, चाहे 2000 बार, न तो आपका उत्तर बदलना चाहिए और न ही आपकी बोलने की टोन. क्योंकि यदि बच्चे के रोने पर आप उसकी बात मान गए तो वो सीखेगा कि रोने-चिल्लाने से मेरी बात मान ली जाएगी. बच्चे बहुत जल्दी अपने वातावरण के अनुसार ढलते हैं, और सीखते हैं. उन्हें ये लर्निंग नहीं करने देनी है कि अपनी बात मनवाने के लिए टेंपर-टैंटरम थ्रो करना है. लेकिन साथ ही आपको अपना टेंपर भी लूज़ नहीं करना है. ये नहीं कि बच्चे की ज़िद रोकने के लिए आप उसे मारने लगें. एक ही बात कहने और नॉर्मल टोन रखने से बच्चा समझ जाएगा कि जो बात आपने पहली बार बोल दी, वही होगा.

अच्छा रहेगा यदि आप ऐसी स्थिति में बच्चे को कोई दूसरा ऑप्शन दें जिससे वो कहीं और अपना ध्यान लगा सके. जैसे, पुराने एल्बम देखने लगें. हर बच्चा अपना बचपन देखकर खुश हो उठता है.

अंधविश्वास से रखें दूर

कोरोना से निबटने के लिए आजकल सोशल मीडिया पर तरह तरह के अंधविश्वास फैले हुए हैं. इस समय अगर आप अनर्गल बातों जैसे फलानी पूजा से कोरोना मिट जाएगा, या फिर अंधविश्वास जैसे कपूर-इलायची पास रखने से, लहसुन खाने से, संतरे के छिलकों के पानी की भाप लेने से कोरोना नहीं होगा आदि बातों में विश्वास करेंगे तो बच्चे भी यही अंधविश्वास सीखेंगे. लेकिन अगर आप बच्चे में साइंटिफिक टेम्परामेंट अभी से डालेंगे तो आगे चलकर बच्चे के लिए बहुत अच्छा रहेगा. उन्हें बतायें कि कोरोना कैसे फैलता है और कैसे उसकी रोकथाम मुमकिन है. बच्चे को सही जानकारी दें ताकि उसके मन का डर खत्म हो सके.

जज बनने की नौबत

घर के अंदर ही बने रहने से एक से ज़्यादा बच्चों वाले घरों में बच्चों के बीच झगड़ा होने के चांस बढ़ गए होंगे. और ऐसी स्थिति में अक्सर बच्चे माता-पिता पर ये आरोप लगाने लगते हैं कि आप मुझसे नहीं बल्कि मेरे भाई या बहन से अधिक प्यार करते हो, उसका पक्षपात करते हो. खास तौर पर माएँ ऐसे हालात में झगड़ा सुलझाते हुए काफी परेशान हो जाती हैं. राधिका कहती है कि मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने बच्चों की केवल जज बन गयी हूँ, माँ नहीं.

डॉ. कविता अरोड़ा, मनोवैज्ञानिक, सलाह देती हैं कि बच्चों का झगड़ा स्वतः ही सुलटने दें. एक, दो या तीन दिन भी इंतज़ार करना पड़े तो करें और झगड़े को खुद ही खत्म होने दें. बच्चे जितनी जल्दी लड़ते हैं उतनी ही जल्दी सुलह भी कर लेते हैं. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

मम्मी और पापा में मतभेद

जब बच्चे लड़ते हुए मीनल के पास पहुँचे तो उसने छोटे को बड़े से सॉरी कहलवा कर भेज दिया. लेकिन बच्चों को मम्मी का ये फैसला सही नहीं लगा और वो अपने पापा राहुल के पास पहुँच गए. राहुल ने दोनों की बात सुनी और कहा कि गलती छोटे की नहीं, बड़े की थी. बच्चों की लड़ाई के चक्कर में मीनल और राहुल ने एक दूसरे की बात काटी और उनमें ही लड़ाई हो गयी.

फैमिली एक्सपर्ट नितिन एन नागर कहते हैं कि मम्मी और पापा को इस बात पर एक साथ होना ही होगा कि घर में लड़ाई का नहीं, हँसी-खुशी का माहौल रहे और इसलिए दोनों को बच्चों के सामने एक टीम की तरह आना होगा. ताकि घर में कोई क्लेश न हो, कसा हुआ माहौल न हो बल्कि खुशी हो. अगर बच्चे मम्मी की बात से सहमत नहीं हैं तो पापा का कर्तव्य है कि वो उसी बात को और बेहतर ढंग से बच्चों को समझाएँ. अगर मम्मी अपनी बात कहने में सक्षम नहीं हो पा रहीं तो पापा को चाहिए कि उसी बात में और वैल्यू जोड़कर बच्चों को बतायें और एक टीम की तरह उन्हें हैंडल करें. वैसे भी बच्चों की लड़ाई अधिक देर नहीं चलती. उनकी थोड़ी देर की लड़ाई को सुलझाते हुए ये न हो कि मम्मी-पापा में लड़ाई हो जाए.

बंद घर में तनाव नहीं, संयम दिखाएँ

आजकल इन्फोर्मेशन की वजह से बच्चों में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. अमूमन घरों में ऐसा माहौल है जैसे कोरोना की वजह से प्रलय आने वाली है और सब खत्म हो जाएगा. बच्चे देखकर सीखते हैं, मॉडलिंग से सीखते हैं और अडोप्ट करते हैं. यदि आपके अंदर चिंता होगी, तनाव होगा तो वो बच्चों के अंदर भी जाएगा. यदि आपने घर के अंदर कोरोना को लेकर डर का वातावरण बनाया हुआ है, आप सारा दिन टीवी पर न्यूज़ में कोरोना से जुड़ी घबराने वाली खबरें देख रहे हैं तो आपके बच्चे भी कोरोना के नाम से डरने लगेंगे, और उनमें चिंता की भावना बढ़ेगी. जैसा कि रचना की सात साल की बेटी के साथ हो रहा है. वू आजकल अक्सर डरी-सहमी रहती है और हर समय यही सवाल पूछती रहती है, “मम्मी, क्या हम सब कोरोना से मर जाएँगे?”

सीनियर साइकोलोजिस्ट, डॉ. प्रशांत भिमानी कहते हैं कि घर के अंदर सकारात्मक माहौल रखें, बशर्ते आप सावधानियों पर ध्यान देते रहें. तो बच्चे भी पॉज़िटिव रहेंगे.

अनोखा रिश्ता: भाग 2

‘बैंक में औडिट के कारण मैं चाह कर भी छुट्टी न ले सका, इसलिए दिन में मैं औफिस और रोहन स्कूल चले जाते थे. इस बीच शालू और मेरे मित्र सुमन को बातचीत का अच्छा अवसर मिलता. दोनों के ही विचार मिलते थे. सुमन भी सरकारी अफसर था तथा अपने पद का लाभ उठा तनख्वाह के अतिरिक्त ऊपरी कमाई का हिमायती था. दोनों ने साथ रहने का निर्णय ले लिया.

‘मैं सपने में भी ऐसी कल्पना नहीं कर सकता था. उस दिन मैं रोहन के पास बैठ कर न्यूजपेपर देख रहा था. रोहन अपना होमवर्क कर रहा था. सुमन आधे घंटे में लौटने को कह कर बाहर गया था. तभी शालू ने बिना प्रस्तावनाउपसंहार के कहा, मुझे आप से तलाक चाहिए.

‘अचानक पड़े प्रहार से मैं अचकचा सा गया, फिर भी खुद को संभालते हुए कहा, थोड़ा समझो शालू, मेरी जैसी या मेरे से कम तनख्वाह पाने वाले मेरे सहकर्मी, सभी तो शांतिपूर्वक जीवन जी रहे हैं.

‘चिकने घड़े की तरह शालू पर कोई प्रभाव न पड़ा. वह प्रतिउत्तर में बोली, और लोग कर लेते होंगे इतनी तनख्वाह में गुजर, मुझ से नहीं होती. मैं रोज की खींचतान से परेशान हो गई हूं.

‘मैं ने फिर कोशिश करते हुए कहा, शालू, जरा रोहन के विषय में तो सोचो, इस कच्ची उम्र में उसे मातापिता दोनों का स्नेह व संरक्षण चाहिए.

‘शालू तो निर्णय ले चुकी थी. इसलिए पूर्ववत ही बोली, तुम उसे मांपिता दोनों का स्नेहसंरक्षण देना. मैं तुम दोनों को छोड़ कर जा रही हूं. मुझे तुम्हारी कोई निशानी नहीं चाहिए. मैं नए सिरे से जिंदगी शुरू करना चाहती हूं.

‘मैं भी अपना आपा खो बैठा, चीखते हुए कहा, अरे निर्लज्ज, कम से कम सुमन के जाने का तो इंतजार कर लेती, वर्षों बाद तो मैं अपने जिगरी यार से मिला हूं. चार दिन तो खुशी से जी लेने देती. वह तो अच्छा है कि वह अभी यहां नहीं है वरना मेरी पारिवारिक स्थिति देख वह कितना दुखी होता.

‘शालू ने कटाक्ष करते हुए कहा, मैं उन्हीं के साथ जा रही हूं. वे मेरे लिए उपयुक्त जीवनसाथी हैं, न आमदनी की चिंता और न ही खर्चे का हिसाब. जैसे चाहो कमाओ और जीभर कर उड़ाओ. हम दोनों के विचार पूरी तरह समान हैं.

‘शालू की बातें सुन मैं अवाक् रह गया. सारी बातें समझ में आने लगीं. मेरा जिगरी यार मेरे साथ समय गुजारने के लिए नहीं रुका था बल्कि अपने मित्र की असंतुष्ट पत्नी को अपने जाल में फांसने के लिए रुका था. सुमन की पत्नी का 6 माह पूर्व एक ऐक्सिडैंट में देहांत हो चुका था. असंतुष्ट शालू को उस ने भांप लिया और दो के झगड़े में तीसरे का लाभ वाली कहावत चरितार्थ कर बैठा. मैं इन सब बातों से अनभिज्ञ अपनों के हाथों ठगा गया. बस, उस समय से शालू गई तो गई, बाद में हमारा कानूनी तलाक भी हो गया.’

खाना बन चुका था, लंच का समय भी हो चला था किंतु रामेश्वरजी की जीवनगाथा सुन, अजीब सी उदासीनता पसर गई थी. हम सभी चुप थे. रामेश्वरजी ने ही चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘क्या भाभीजी, खाना नहीं खिलाइएगा?’

मैं ने उठते हुए कहा, ‘जरूरजरूर, अभी लगाती हूं.’

रामेश्वरजी ने धीरे से कहा, ‘मेरा तलाक हुए 12 वर्ष हो चुके हैं, अब तो इस दर्द के साथ जीने की आदत सी हो गई है.’

खाना खाने के बाद हम तीनों ड्राइंगरूम में आ कर बैठ गए. राजेश ने पूछा, ‘रामेश्वरजी, आज आप ने अपनी पत्नी के बारे में बताया, किंतु मेरे मन में एक और प्रश्न है. मैं, आप के और रोहन के रिश्ते के बारे में जानना चाहता हूं. वह आप के प्रति बहुत रूखा व सख्त है जो उचित नहीं. कुछ तो बताइए, शायद हम कुछ मदद कर सकें.’

रामेश्वरजी ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे इस हेतु मदद की आवश्यकता है भी किंतु मैं किसी से कहने से झिझकता हूं कि भला मेरी व्यक्तिगत समस्या में क्यों कोई दिलचस्पी ले कर मदद करेगा. आप ने पूछा है, मैं आभारी हूं और आप को अवश्य बताता हूं.

‘शालू मुझे छोड़ कर चली गई. कच्ची उम्र का नन्हा रोहन देखसुन तो सब रहा था किंतु समझ कम रहा था. शालू के जाने के बाद उसे शालू से तो नफरत हो गई किंतु प्यार वह मुझ से भी नहीं कर सका. उसी ने बैडरूम में लगी हमारी तसवीर कूड़ेदान में डालते हुए धमकी भरे लहजे में कहा, दोबारा मत लगाइएगा.

‘मुझे ऐसा महसूस होता है कि रोहन मुझे एक कमजोर इंसान मानने लगा है, जो अपनी पत्नी को न संभाल सका, भला वह क्या कर सकेगा? मातापिता की रोज की किचकिच ने उस का बचपन बरबाद कर दिया. इन झगड़ों से शायद खुद को असुरक्षित महसूस कर वह सख्त व रूखा बन बैठा है.’

मैं ने कहा, ‘आप ने ठीक कहा, भाईसाहब…मांपिता के झगड़ों से चिढ़ कर उस ने आप के साथ सख्त व रूखा व्यवहार अपना लिया है. वह आप को अपमानित कर संतुष्ट होता है.’

राजेश ने कहा, ‘मुझे भी ऐसा महसूस हो रहा है. वह आप को बेइज्जत करने का मौका ढूंढ़ता रहता है किंतु एक अच्छी बात है कि वह अपने हमउम्र के साथ अच्छा व्यवहार करता है. तभी तो उस के इतने दोस्त हैं. हमें उस के मन से इस गलत धारणा को निकालना होगा कि उस के पापा एक कमजोर इंसान हैं, हमें प्रयास कर उसे समझाना होगा कि उस के पापा एक मजबूत इंसान हैं जिन्होंने अपना जीवन उस की परवरिश हेतु न्योछावर कर दिया. वे भी तो दूसरा विवाह कर सकते थे, तब उस का क्या होता? उन्होंने स्वयं से ज्यादा रोहन पर ध्यान दिया. हम तीनों के प्रयास से मुझे पूरा विश्वास है कि रोहन का पूरा मैल धुल जाएगा तथा एक निर्मल, कोमल रोहन विकसित हो सकेगा.’

‘आप लोगों के सहयोग से यदि रोहन बदल जाता है, मेरा जीवन धन्य हो उठेगा, मैं आप लोगों का एहसान कभी नहीं भूलूंगा,’ रामेश्वरजी भावविह्वल हो बोले.

मैं तुरंत बोल पड़ी, ‘कर दी न, भाईसाहब, परायों वाली बात? अरे, अपनों के बीच एहसान कहां से आ गया?’

राजेश बोले, ‘देखिए रामेश्वरजी, हम ने अपने बेटे राजीव को प्यार से पालापोसा, पढ़ायालिखाया. आज वह विदेश में जा बैठा है तथा परायों सा व्यवहार कर रहा है. वह खुश है, यह सोच हम भी खुश हो लेते हैं. अब अपनी आंखों के सामने रोहन को भटकते देख रहे हैं. हम सब उसे सही रास्ते पर लाने का प्रयास करते हैं, अवश्य लाभ होगा.’

हम तीनों ने मिल कर तय किया कि औफिस के काम के बहाने रामेश्वरजी 4-6 दिनों के लिए शहर से बाहर जाएं जिस से हम रोहन के नजदीक आ सकें. रामेश्वरजी ने तय कार्यक्रम के अनुसार रोहन को बाहर जाने का कार्यक्रम बता दिया. उस ने उन की बातों का कोई जवाब नहीं दिया. रामेश्वरजी अपना सामान ले कर जा रहे थे, वह बेपरवा औंधेमुंह लेटा रहा.

#lockdown: लॉक डाउन में पत्नी के बदलते स्वर

रामी परेशान थी, देश में कोरोना के कारण 21 दिन का लॉक डाउन था. बच्चे और पति राज घर पर ही थे. हर वक़्त बच्चों के साथसाथ ये भी कुछ न कुछ फरमाइश करते रहते.

रामी को इस का कोई तोड़ नजर नही आ रहा था, तभी घर का काम करते हुए 3 अप्रैल की सुबह मोदी के 9 मिनट के भाषण की आवाज उस के कानों में सुनाई पड़ी :
5 अप्रैल, रात 9 बजे, 9 दीए… रामी  बस इतना ही सुन सकी, तभी छोटे बच्चे ने कार्टून का चैनल लगा दिया इसलिए पूरी स्पीच न सुन सकी.

पति राज छत से टहल कर नीचे आए और एक चाय की मांग कर डाली. उन्हें  नहीं पता था मोदी के इस भाषण के बारे में.

ये भी पढ़ें-यही सच है: भाग 2

पति राज कुछ समझ पाता, पत्नी रामी ने थैला थमाते हुए कहा कि पहले कहीं से 9 दीए का इंतजाम करो.

“क्यों…? क्या हुआ…? इन दीए का क्या करोगी…?” राज ने पूछने की गुस्ताखी की, “क्या लॉक डाउन में भी…”

“जी हां, पहले जो कहा है, वो करो,” रामी ने गुस्सा दिखाते हुए कहा.

“अच्छा, जो तुम कहोगी, वही होगा, पर पहले नहा तो लेने दो,” राज ने अपना पक्ष रखा.

राज कुछ सोचता हुआ नहाने बाथरूम की ओर चला गया.

राज जब नहा कर आया, तो उस  ने मुस्कान बिखेरते हुए रामी से एक कप चाय की फरमाइश कर दी.

चाय का नाम सुनते ही रामी
का पारा चढ़ गया,” पहले जो कहा है, उसे पूरा करो.”

नरम पड़ते हुए राज ने रामी से कहा,”क्या हुआ आज जो इतनी गुस्से में हो?”

“मैं गुस्से में नहीं हूं…” रामी ने नाराजगी छिपाते हुए कहा.

ये भी पढ़ें-थैंक्यू Lockdown, मैं रोबोट से संवेदनशील इंसान बन गया

“जब मैं आज घर का नाश्ता तैयार कर रही थी, तभी एक अच्छी स्पीच आ रही थी, जिस में कहा गया कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट अंधेरा करें, फिर 9 दीए जला कर बालकनी में रखें.” रामी ने इतना ही कहा.

“तुम भी बेवजह हंगामा करती हो,” राज ने छोटे बेटे के हाथ से मोबाइल छीन न्यूज वाला चैंनल लगा दिया.

न्यूज़ सुन कर राज ने अपना सिर पीट लिया और बोला, “हंसी आती है ऐसी बातों पर. क्या इस से कोरोना अपनी चाल बदल लेगा? क्या यही है वायरस को मारने का अचूक फॉर्मूला? पहले अंधेरा कर दो. फिर कुछ देर तक तेज दिए या मोबाइल की फ्लैश चला दो. रोशनी से आंखें फेल जाएंगी. वायरस दिखेगा नहीं और चला जाएगा, कहानी समाप्त.”

“यह तुम क्या बोले जा रहे हो? मेरी तो कुछ समझ में नहीं आ रहा,” रामी राज के अजीब चेहरे को देख कर बोली.

“तुम बस अपने घर पर ध्यान दो. इधरउधर की बातों में कम,” राज अजीब नजरों से रामी को देखता हुआ खुद ही चाय बनाने लगा.

राज को चाय बनाते देख रामी खुद ही असल बात पर आते हुए बोली, “मैं इन दोनों बच्चों से काफी तंग आ चुकी हूं, सारा दिन काम करतेकरते मैं भी थक जाती हूं. कमबख्त, ये लॉक डाउन नहीं हुआ, दिमाग का दही हो गया.”

राज ने रामी के गले मे हाथ डालते हुए कहा, “क्यों इतना नाराज़ हो?”

हाथ छिटकते हुए रामी बोली, “रहने दो आप भी. मैं ने भी अब तय कर लिया है कि आज रात 9 बजे इन बच्चों से बात करूंगी,” कहते हुए वह वहां से चली गई.

पूरे दिन खुटका रहा, रामी न जाने क्याक्या बच्चों से बोलेगी.

रात 9 बजे हम सब के लिए फर्श पर दरी बिछा दी गई.

ठीक रात के 9 बजते ही रामी ने 9 मिनट तकअंधेरा कर दिया, उस के बाद मोबाइल की फ्लैश जलाते हुए दरी पर बैठ गई.

यह हरकत देख बच्चे हैरानी से मां की ओर देखने लगे.

कुछ देर बाद राज ने लाइट जलाई और बच्चों के पास ही आ कर बैठ गए.

बच्चों की ओर देख कर रामी बोली, “मेरे प्यारो, पापा के दुलारो, आप सब का काम करतेकरते मैं थक गई हूं. लॉक डाउन के चलते सब ही घर में बैठे हैं और सिर्फ खाए जा रहे हैं, सो रहे हैं बस.”

“पूरे दिन मोबाइल पर गेम या व्हाट्सएप पर चैटिंग के अलावा टीवी के तमाम प्रोग्राम देखते रहते हैं.

“और, मैं पूरे दिन चकरघिन्नी की तरह इधर से उधर तुम सब की फरमाइश पूरी करने के लिए दौड़ती रहती हूं, इसलिए मैं ने बहुत सोचसमझ कर यह फैसला लिया है कि आज रात 12 बजे…” कहते हुए रामी ने थोड़ा पोज बदला, ध्यान से सुनिए, “आज रात 12 बजे…”

फिर रामी बच्चों की ओर देखने लगी… बच्चों के साथसाथ राज की भी सांस ऊपरनीचे हो रही थी. पता नहीं, क्या कहेगी. फिर मेरी ओर देख कर वह बोली, “आज रात 12 बजे से अब इस घर में मेरा लॉक डाउन रहेगा. आज से सब अपनाअपना काम खुद ही करेंगे, अगर आप चाहते हैं कि सबकुछ ठीकठाक चलता रहे तो आप को मेरे द्वारा बनाए नियम मानने होंगे.

ये भी पढ़ें-यही सच है: भाग 1

“सब से पहला नियम तो यह कि किचन अब इमर्जेंसी में ही खुलेगा, वह भी मेरी मरजी से. मतलब, सिर्फ ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और वह भी लिमिट में.

“इस के अलावा शाम 4 बजे का स्नैक वाला प्रोग्राम नहीं होगा,चाय हो या कॉफी, सिर्फ सुबह और शाम ही मिलेगी. दिनभर किसी को चाय या कॉफी नहीं मिलेगी.

“दूसरा नियम यह कि खाने के स्वाद, मात्रा और क्वालिटी पर किसी को कुछ भी कहने का हक नहीं होगा.

“आप सभी को मेरे बनाए नियम मानने होंगे. यह नियम आज रात 12 बजे से ही लागू माने जाएंगे.”

फिर बच्चों की ओर उंगली दिखाते हुए रामी बोली,”अगर घर में ठीक ढंग से रहना है तो मेरे इन नियमों को मानना होगा, अन्यथा बाहर सड़क पर पुलिस वालों से मार खाने के लिए तैयार रहना.”

रामी की बात में सचाई थी, इसलिए सभी चुप थे. पति राज ने बच्चों की आंखों में देखा और एक मत से रामी के लिखे नियम पर दस्तखत कर दिए.

ऐसा देख रामी अपनी जीत पर इतराते हुए मुसकराई और बेडरूम की ओर विजयी मुद्रा में सोने चल दी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें