यदि अभिनेता का बेटा अभिनेता बन सकता है, तो गायक का बेटा गायक क्यों नहीं बन सकता. जरुर बन सकता है. तभी तो मशहूर गायक सोनू निगम के लगभग नौ साल की उम्र के बेटे निवान निगम ने सोनू निगम के ही साथ निर्देशक आकाशदीप शब्बीर की फिल्म ‘‘संता बंता प्रा.लिमिटेड’’ के लिए एक गीत गाया है. फिल्म‘‘संता बंता प्रा.लिमिटेड’’ के लिए सोनू निगम ने एक गीत ‘‘मछली जल की रानी है..’’ रिकार्ड किया. बाद में उन्हे अहसास हुआ कि यदि इसकी कुछ लाइन बच्चा गए तो बच्चों के बीच यह गीत काफी लोकप्रिय हो सकता है. यही सोचकर उन्होंने अपने बेटे निवान से इस गीत की कुछ लाइने गंवायी. सूत्रों के अनुसार फिल्म के परदे पर इस गीत की अपने बेटे निवान द्वारा स्वरबद्ध लाइनों पर खुद सोनू निगम झूमते हुए नजर आएंगे.

यूं तो निवान निगम आठ माह की उम्र से ही गुनगुनाने लगा था. निवान ने महज चार साल से भी कम उम्र में लता मंगेशकर के साथ एक गीत ‘‘गीत कब सरहदें मानते है..’’ गाया था, जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था. पर पहली बार निवान ने किसी फिल्म के लिए अपने पिता के  साथ गीत गाया है. अपने बेटे निवान की चर्चा करते हुए खुद सोनू निगम कहते हैं-‘‘निवान को संगीत ईश्वर प्रदत्त है. जब वह साढे़ आठ माह का था, तभी उसने कुछ गा दिया था. उसने साढ़े आठ माह की उम्र में मेरे साथ सुर लगाया था. उसकी रिकार्डिंग आज भी मेरे पास मौजूद है. उस वक्त मैंने उसका वीडियो बना लिया था. मुझमें और मेरे बेटे में बहुत समानताएं हैं. हमारे चेहरे मिलते हैं. हमारे हाथ मिलते हैं. वह भी मेरी तरह खुश आत्मा है. मैं भी खुश आत्मा हूं. मुझे सड़े हुए लोगों के साथ रहना पसंद नहीं. मेरा बेटा मुझसे भी ज्यादा खुश रहता है. वह एक अलग ही ‘खुश आत्मा’ हैं.’’ 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...