रितिक रोशन के करियर में एक खास बात यह है कि रितिक रोशन के अभिनय से सजी उन्हीं फिल्मों ने हमेशा बॉक्स आफिस पर सफलता के रिकार्ड तोड़े हैं, जिन फिल्मों को उनके पिता राकेश रोशन ने निर्देशित किया. ‘जोधा अकबर’, ‘लक बाय चांस’, ‘काइट्स’,‘मोहन जो दाड़ो’ जैसी बुरी तरह से असफल फिल्मों का निर्देशन राकेश रोशन की बजाय अन्य निर्देशकों ने किया है. मगर जब से राकेश रोशन ने घोषणा की है कि उनके द्वारा निर्मित और संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘काबिल’ बॉक्स ऑफिस पर तीन सौ करोड़ का व्यापार करेगी, तब से बौलीवुड से जुड़े लोगों के मन में कई तरह के विचार आ रहे हैं? कुछ लोग तो सवाल करने लगे थे कि आखिर फिल्म ‘काबिल’ का असली निर्देशक है कौन?

लोगों के जेहन में उभर रहे इन सवालों का जवाब अंततः खुद राकेश रोशन ने ही दे दिया. मुंबई के एक अंग्रेजी दैनिक से बात करते हुए राकेश रोशन ने रितिक रोशन की असफल फिल्म ‘काइट्स’ की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘फिल्म ‘काइट्स’ का निर्माण मैने किया था. जिसमें रितिक रोशन ने अभिनय किया था. मगर इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु थे. मैंने आधी फिल्म बनने के बाद ही मान लिया था कि यह फिल्म असफल होगी. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मैंने रितिक से भी कह दिया था कि फिल्म असफल होगी. इसकी मूल वजह यह है कि मुझे फिल्मों की समझ है. मैं हमेशा अपनी फिल्म के निर्देशक को बताता रहता हूं कि उसे क्या करना है. मगर फिल्म ‘काइट्स’ के निर्देशक अनुराग बसु और उनकी सहायकों की टीम मेरी सलाह के विपरीत काम कर रही थी. फिल्म के आधी बनने के बाद उसे बीच में रोकना उचित नहीं था. इसलिए मैंने सोचा कि अनुराग जो करना चाहते हैं, उन्हें करने दिया जाना चाहिए. पर हमें पता था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेगी. और वही हुआ था.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...