लंबे इंतजार के बाद फिल्मी दुनिया के चहेतों का फेवरेट अवार्ड शो औस्कर संपन्न हो ही गया. इस बार यानी 86वें एकेडमी अवार्ड्स का आयोजन लास एंजिलिस के डौल्बी थिएटर में हुआ. इस बार भी बेहतरीन फिल्मों का जलवा देखने को मिला. हर मिजाज की फिल्म ने अपनीअपनी श्रेणियों में बाजी मारी. शुरुआत बैस्ट परफौर्मेंस ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल से हुई जिसे जैरेड लेटो ने हासिल किया. फिल्म ‘डलास बायर्स क्लब’ के लिए उन्हें अवार्ड मिला. बैस्ट फिल्म के लिए ‘12 ईयर्स अ स्लेव’, बैस्ट ऐक्टर का औस्कर मैथ्यू मैककौन्गे को फिल्म ‘डलास बायर्स क्लब’ के लिए जबकि बैस्ट ऐक्ट्रेस का औस्कर केट ब्लैनचेट को फिल्म ‘ब्लू जेसमिन’ के लिए मिला. वहीं बैस्ट डायरैक्टर का अवार्ड एल्फोन्सो केरोन को फिल्म ‘ग्रैविटी’ के लिए, बैस्ट मोशन पिक्चर औफ द ईयर फिल्म ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ को मिला. कुल मिला कर औस्कर इस बार खूब रंगारंग और जानदार शो के तौर पर यादगार रहा. 

 

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...