इन दिनों ‘यशराज फिल्मस’ की सिस्टर कंपनी ‘‘वाय फिल्मस’’ ने बच्चों तक सेक्स शिक्षा पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है. अब निर्देशक आशीष पाटिल के निर्देशन में ‘‘वाय फिल्मस’’ एक वेब सीरीज ‘‘सेक्स चैट विथ पप्पू एंड पापा’’ लेकर आ रहा है. जिसमे हस्तमैथुन, गर्भ धारण, सेक्स, समलैंगिक सेक्स जैसे मुद्दों पर बात की गयी है. इस वेब सीरीज में पप्पू के दादाजी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने इस वेब सीरीज के ट्रेलर लांच के अवसर पर अपनी जिंदगी का अनोखा रहस्य कबूला.

जी हां! इस अवसर पर सचिन पिलगांवकर ने सबको यह बताकर चौंका दिया कि जब वह छह साल की उम्र के थे, तभी उनके पिता ने उन्हे सेक्स की शिक्षा दी थी. इस अवसर पर जब सचिन पिलगांवकर से पूछा गया कि इस वेब सीरीज में पांच वर्ष के पप्पू को सेक्स की शिक्षा दी जा रही है, तो उन्हे पहली बार किसने और किस उम्र में सेक्स की शिक्षा दी थी, इस पर सचिन पिलगांवकर ने कहा-‘‘जब मैं छह साल का था, उस वक्त मैं जितना समझ सकता था, उतनी सेक्स की शिक्षा मेरे पिता ने ही मुझे दी थी. इसके अलावा जब मैं तेरह साल की उम्र में पहुंचा, तब एक बार फिर मेरे पिता ने ही सेक्स को लेकर मुझे विस्तार से ज्ञान दिया था. सेक्स को लेकर मेरी वही समझ आज भी बनी हुई है.’’

जब सचिन से पूछा गया कि उनकी बेटी को उन्होंने सेक्स की शिक्षा दी या नहीं? इस पर सचिन ने कहा-‘‘यह काम मेरी पत्नी ने बहुत ही खूबसूरती के साथ अंजाम दिया है.’’ इसी अवसर पर सचिन ने समलैंगिक को मजाक बनाए जाने का विरोध किया. सचिन ने कहा-‘‘मुझे नहीं लगता कि समलैंगिकता कोई मजाक है. हमारी फिल्मों में लोग ह्यूमर पैदा करने के लिए समलैंगिक पात्रों का उपयोग करते हैं, यह शर्मनाक बात है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...