हिंदी, तमिल और मराठी भाषा की नौ फिल्मों का निर्देशन कर चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत अब पहली बार फिल्म ‘‘रॉकी हैंडसम’’ में विलेन का किरदार निभाकर अभिनय करते हुए नजर आएंगे. एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘‘रॉकी हैंडसम’’, 2010 की चर्चित कोरियन फिल्म ‘‘द मैन फ्राम नो व्हेअर’’का भारतीय संस्करण है. ‘‘रॉकी हैंडसम’’ के निर्माता जॉन अब्राहम, लेखक व निर्देशक निशिकांत कामत हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम और श्रुति हासन की मुख्य भूमिका है. जबकि फिल्म में गोवन केविन परेरा के खलनायक वाले किरदार में निशिकांत कामत खुद नजर आएंगे. यह पहली फिल्म है, जिसमें निशिकांत कामत ने अभिनय किया है और इसके लिए उन्होने अपने बाल भी मुंडवाए हैं.

यॅूं तो निशिकांत कामत का दावा है कि खुद के निर्देशन में उनका अभिनय करने का कभी ईरादा नहीं रहा. मगर केविन परेरा के किरदार को निभाने वाले कलाकार के अंतिम समय में न आने की वजह से उन्हे इस किरदार को निभाना पड़ा. वह कहते हैं-‘‘मैं अभिनय करना पसंद करता हूं. मगर खुद के निर्देशन में अभिनय करने को लेकर मैं हमेशा डरता रहा हूं. इतना ही नहीं अभिनय करना और खुद को निर्देशित करना आसान नहीं होता है. इस बार सेट पर केविन परेरा का किरदार निभाने वाले कलाकार के न पहुंचने की वजह से मुझे इस किरदार को निभाना पड़ा. और मुझे उन चमकीले कपड़ों को पहनने का मौका मिला, जिन्हे आमतौर पर मैं निजी जिंदगी में नहीं पहनता हूं. मैंने ही पटकथा लिखी थी, इसलिए किरदार के बारे में जानता था. मैं गोवा में तीन साल रह चुका हॅूं, इसलिए मैं गोवन के कुछ शब्दों से भी परिचित था, जिन्हे केविन परेरा को बोलना था. पर अब फिर से ऐसा नहीं करुंगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...