फिल्मी तबके में अकसर अभिनेता व अभिनेत्रियों की बढ़ती नजदीकियां या दोस्ती को अफेयर की शक्ल में मिर्चमसाला लगा कर लपेटना पुरानी बात हो गई है. कई फिल्मी सितारे भी अब अपने लव इंटरैस्ट को सरेआम जाहिर करने से नहीं कतराते. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का प्रकरण सब के सामने है ही. लेकिन फिल्म आशिकी-2 व एक विलेन से स्टार बनीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शायद अभी भी दोस्त वाले हैंगओवर से बाहर नहीं आईं. शायद इसलिए लंबे अरसे तक अभिनेता आदित्य राय कपूर के साथ उन्होंने अपने रिश्तों को कबूल नहीं किया और अब जब बे्रकअप की खबरें उड़ीं तो वे आदित्य की हमेशा अच्छी दोस्त रहेंगी जैसा जुमला दोहरा रही हैं. बहरहाल,? यह उन का निजी मामला है, हमें क्या करना.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें
COMMENT