हौलीवुड फिल्मों को भारतीय बाजार में मिल रही बढ़त से अब भारतीय फिल्मकार कुछ नया सोचने पर मजबूर हो रहे हैं. इसी के चलते अब चर्चित भोजपुरी फिल्मकार के.सुजीत भी इतिहास रचने जा रहे हैं. जी  हां! के.सुजीत भोजपुरी की पहली 3D व 2D फारमेंट की फिल्म ‘गंगाघाट’ को 2017 में पूरे भारत में प्रदर्शित करने की योजना बनाकर फिल्म की शुरूआत कर चुके हैं. फिल्म गंगाघाट का मुहुर्त हो गया है, पर कलाकारों का चयन बाकी है.

के. सुजीत का दावा है कि वह सितंबर माह में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. ‘सरिता’ पत्रिका से बात करते हुए 3D फिल्म गंगा घाट के निर्देशक के.सुजीत ने कहा, ‘हमें पता है कि भारत की पहली 3D हिंदी फिल्म ‘शिवा का इंसाफ’ को खास सफलता नहीं मिली थी. मगर उसके बाद हौलीवुड की तमाम 3D फिल्में भारत में खासकर भोजपुरी दर्शकों की वजह से सफलता बटोर चुकी हैं. मैंने भोजपुरी फिल्मों और दर्शकों पर काफी शोध किया, उसके बाद हमने भोजपुरी में 3D फिल्म गंगाघाट शुरू करने की योजना बनायी, जिसका निर्माण अशोकन.पी.के करेंगे.’

फिल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया, ‘हमारी फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों की तरह कोई मसाला फिल्म नहीं है. हम सिनेमा की तकनीक के साथ-साथ कथानक के स्तर पर भी काफी प्रयोग करने जा रहे हैं. हमारी यह फिल्म पूरी तरह से हॉरर फिल्म होगी, जिसे हम वाराणसी में गंगा किनारे फिल्माने वाले हैं. सभी को पता है कि वाराणसी में गंगा के घाटों पर मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है और हमारी फिल्म की कहानी यहीं से शुरू होगी. इससे अधिक अभी हम फिल्म के कथानक पर रोशनी डालकर दर्षकों की उत्सुकता पर विराम नहीं लगाना चाहते. हम इसे 3D के साथ 2D में भी बनाएंगे.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...