मधुबाला की शादी

टीवी की दुनिया में अभिनेत्री द्रष्टि धामी पौपुलर चेहरा है. उन को ज्यादातर दर्शक फेमस सीरियल ‘मधुबाला’ में बेहतरीन अभिनय के लिए जानते हैं. हाल में उन्होंने अपने बौयफ्रैंड नीरज खेमका से शादी कर ली. वाइन शेड के लहंगे में द्रष्टि और गोल्डन व्हाइट शेरवानी में नीरज परफैक्ट कपल दिख रहे थे. मधुबाला की इस शादी में मेहमान, टीवी जगत और बौलीवुड के फ्रैंड्स थे. पहले खबर थी कि द्रष्टि टीवी छोड़ कर फिल्मी पारी शुरू करने जा रही हैं और करन जौहर की एक फिल्म के लिए उन्हें साइन भी कर लिया गया है. हालांकि बाद में सारी बातें महज अफवाह निकलीं और सब को चौंकाते हुए द्रष्टि ने अपना घर बसा लिया. अब जाहिर है कयास लगेंगे कि उन की टीवी की पारी लगभग खत्म हो गई क्योंकि शादी के बाद अभिनेत्रियों के साथ अकसर ऐसा ही होता है.

*

काला सच

झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के गांवों में किसी भी नारी को डायन घोषित कर असरदार लोग उसे अपनी भोग्या बना कर मार डालते हैं. इसी काले सच पर आधारित फिल्म बनाई है निर्माता जितेंद्र सोनी और निर्देशक मयंक श्रीवास्तव ने. ‘काला सच द ब्लैक ट्रुथ’ फिल्म के माध्यम से निर्देशक समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आंदोलन छेड़ना चाहते हैं. महिला उत्पीड़न की वास्तविक घटना पर आधारित इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में पाखी हेगड़े, हिमानी शिवपुरी, मुश्ताक खान, संजय बत्रा, रफी खान और ब्रिजेश त्रिपाठी हैं. झारखंड के धनबाद के निकट के गांव में घटित घटना को आधार बना कर निर्देशक मयंक श्रीवास्तव ने पूरी घटना पर शोध किया और फिर स्क्रिप्ट तैयारी की. शूटिंग भी उन्हीं स्थानों पर जा कर की. देखते हैं लोग फिल्म से कितने प्रभावित होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...