छोटे परदे पर कई ऐतिहासिक व धार्मिक सीरियलों का निर्माण करने के बाद ‘‘काटिल्यो फिल्मस’’ के अभिमन्यू सिंह अब भगवान राम की कथा को एक नए परिप्रेक्ष्य में पेश करने जा रहे हैं. इसके लिए वह ‘‘महायोद्धा राम’’ नामक एक फिल्म को ‘थ्री डी’ एनीमेशन में बना रहे हैं. जिसमें वह राम को एक योद्धा के रूप में पेश करने वाले हैं. इस फिल्म में महायोद्धा राम और संसार के सबसे बड़े खलनायक रावण के बीच युद्ध महत्वपूर्ण होगा. इस तरह वह रामायण की कथा को एक नए रूप के साथ थ्री डी में पेश करेंगे. सूत्रों के अनुसार यह फिल्म रावण के दृष्टिकोण को पेश करने वाली है. इसमें दस मुख रावण के दस सिर आपस में बात करते हुए नजर आएंगे.

फिल्म ‘‘महायोद्धा राम’’ में कुणाल कपूर, जिम्मी शेरगिल, समीरा रेड्डी, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद सहित कुछ नवोदित अभिनेता विभिन्न किरदारों को अपनी आवाज देने वाले हैं. जबकि इस फिल्म के लिए जावेद अख्तर लिखित गीतों को सुखविंदर सिंह अपनी आवाज में गाएंगे.

इस फिल्म के संगीत को संगीतकार स्व.आदेश श्रीवास्तव ने संवारा है. यानी कि स्व. आदेश श्रीवास्तव के जीवन की संगीत से संवरी यह अंतिम फिल्म है. इस सिलसिले में स्व.आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता पंडित कहती हैं-‘‘इस फिल्म का संगीत अलबम हमारे लिए दिल के करीब है. यह आदेश की अंतिम याद है. यह अलबम आदेश को हमेशा जीवंत रखेगा. उनके पिछले संगीत की तरह इस अलबम के संगीत को भी सभी पसंद करेंगे.’’

फिल्म ‘‘महायोद्धा राम’’ की चर्चा चलने पर ‘‘काटिल्यो फिल्मस’’ के सीईओ अभिमन्यू सिंह कहते हैं-‘‘आज की तारीख में कहानियां सुनाने के लिए एनीमेशन बहुत अच्छा औजार बन गया है. ‘महायोद्धा राम’ अपने तरीके की पहली थ्री डी एनीमेशन फिल्म है, जिसमें बौलीवुड के कई दिग्गज कलाकार विभिन्न किरदारों को अपनी आवाज दे रहे हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...