राजनीति में ‘मतभेद‘ और ‘मनभेद’ दोनो का ही कोई बहुत मतलब नहीं रह गया. अपने लाभ के हिसाब से ‘दोस्ती‘ और ‘दुश्मनी‘ के नयेनये जुमले बनते और बिगडते रहते है. जनता भी नेताओं के इस चमत्कार को कभी ‘नमस्कार‘ करती है तो कभी ‘नकार’ देती है.राजनीतिक दल और विचारधारा को समय के हिसाब से तय होने लगे है.9 साल बाद समाजवादी पार्टी में शमिल हुये बेनी प्रसाद वर्मा ने 2012 के विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ एक से एक श्रंगारयुक्त शब्दों का प्रयोग किया.कई बार तो बात इतनी बढ गई कि कांग्रेस के हाईकमान से सपा नेताओ ने शिकायत तक की.2009 में बेनी प्रसाद वर्मा कांग्रेस के टिकट पर गोंडा से लोकसभा का चुनाव जीता और कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-2 सरकार में केन्द्रीय मंत्रीं थे.मुलायम सिंह यादव की पार्टी यूपीए-2 को समर्थन कर रही थी.ऐसे में कांग्रेस के लिये बेनी को चुप रखना मुश्किल था.मुलायम की पार्टी की भी जरूरत कांग्रेस को थी.बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम के लिये जिन श्रंगारयुक्त शब्दों का प्रयोग करते वो कांग्रेस के गले में हडडी की तरह फंस जाते थे.

9 साल बाद बेनी प्रसाद वर्मा को समझ आया कि वह कांग्रेस के योग्य ही नहीं थे. कांग्रेसी कल्चर में रचबस नहीं पा रहे थे.2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बेनी प्रसाद वर्मा ने चुप्पी साध ली.इसके बाद बेनी प्रसाद वर्मा ने 13 मई को अपनी चुप्पी तोडी और कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विरोध करने का नैतिक साहस नहीं जुटा पा रहे से इस कारण वापस सपा में शामिल हो गये.सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उनको खुलेमन से पार्टी में शामिल किया.बेनी प्रसाद वर्मा और मुलायम सिंह यादव सोशलिस्ट पार्टी के जमाने से एक साथ है.लोकदल और जनता पार्टी के समय एक साथ रहे.समाजवादी पार्टी की नींव रखने में भी दोनो साथ थे.उस समय समाजवादी पार्टी को यादव कुर्मी दोनो ही जातियों के वोट चाहिये थे.समय के साथ बेनी प्रसाद वर्मा और मुलायम के बीच दूरी आई. बेनी की नम्बर 2 की कुर्सी छिन गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...