प. बंगाल विधानसभा चुनाव की हर स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है. हालांकि चुनाव की तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है अप्रैल के मध्य तक चुनाव शुरू हो जाएगा. अब देखना ही है कि कितने चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव के लिए गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. इसी के साथ तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों समेत कांग्रेस और भाजपा की उम्मीदवारी के लिए चयन लॉबिंग शुरू हो गयी है. इस बीच राज्य चुनाव आयोग की भी तैयारियां जोरों पर है. मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम शामिल करने से लेकर मतदाता पहचानपत्र में संशोधन का काम चल रहा है. वहीं राज्य के दौरान पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर राज्य में बड़े पैमाने पर केंद्रीय बल क तैनाती का आश्वासन दिया है.

आयोग निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध

पिछले चुनाव की तुलना में इस बार के चुनाव में निष्पक्ष और बेखौफ मतदान के लिए मतदाताओं को चुनाव आयोग कुछ विशेष सुविधा मुहैया करा रहा है. किसी इलाके में गड़बड़ी या राजनीतिक पार्टी के नेताओं या कार्यकर्त्ताओं द्वारा के धमकाने-डराने के कारण मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं जा पा रहा है तो आयोग पुलिस की गाड़ी भेज कर मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाने तक का जिम्मा आयोग उठा रहा है.

इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग ने पिछले दिनों समाधान नाम से एक मोबाइल एप्प लांच किया है. इस एप्प के जरिए मतदाताओं को अपने पहचानपत्र से लेकर मतदान केंद्र संबंधित तमाम जानकारी मतदाता आसानी से हासिल कर सकता है. यहां तक कि इस एप्प में मतदान के दिन किसी मतदान केंद्र में किस भी तरह की गड़बड़ी की सूचना चुनाव आयोग को भेजने तक की सुविधा मुहैया करायी गयी है. मतदाता चुनाव आयोग में सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इस एप्प को लांच करते हुए चुनाव आयोग ने भरोसा जताया है कि किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर हर हाल में शिकायतकर्ता का परिचय गुप्त रखा जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...