समाजवादी पार्टी में परिवार के अंदर चल रही रार अब खुलकर बाहर आ गई है. अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की हैसियत से जब शिवपाल यादव को मंत्रिमंडल से बाहर किया, तो सपा प्रमुख मुलायम सिह यादव ने रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर कर दिया. यही नहीं, शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव को भाजपा के साथ मिला हुआ बता कर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया और तर्क दिया कि वह अपने पुत्र और बहू को सीबीआई जांच से बचाने के लिये भाजपा से मिलकर मुख्यमंत्री अखिलेश को गुमराह कर रहे हैं. रामगोपाल भी ऐसे आरोप शिवपाल पर लगाते अपने पत्र में लिखते हैं कि मुलायम सिंह यादव इस समय ‘आसुरी शक्तियों’ से घिरे हुये हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल और उनके समर्थक मंत्रियों को यह कहते बाहर किया कि यह लोग अमर सिंह के कहने पर काम कर रहे हैं.

सपा परिवार की इस लड़ाई में बारबार बाहरी लोगों को नाम लिया जा रहा है. असल में परिवार में विवाद की वजह घर के अंदर है. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का परिवार 2 खेमे में बंटा हुआ है. एक में अखिलेश और रामगोपाल यादव हैं. दूसरे खेमे में मुलायम की दूसरी पत्नी साधना, बहू अपर्णा बेटा प्रतीक और भाई शिवपाल यादव हैं. दोनो गुटों के बीच असल टकराव उत्तराधिकार का है. अखिलेश यह बात जानते हैं कि अगर असल बात सामने रखी गई तो पिता मुलायम सीधे निशाने पर आ जायेंगे. ऐसे में सपा प्रमुख को चाहने वाले नेता और कार्यकर्ता उनसे कट जायेंगे. ऐसे में अखिलेश अकेले पड़ जायेंगे. इस लिये बारबार वह बाहरी लोगों काम नाम ले रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...