मई से लेकर जुलाई तक अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं, तो मिठाई की जगह पर आम का स्वाद लीजिये. लखनऊ के आम पूरी दुनिया में अपने स्वाद को लेकर मशहूर हैं. उत्तर प्रदेश सरकार आम की ब्रांडिग करने के लिये समय समय पर हर साल इस तरह का एक आम महोत्सव भी करती है. यह 2 दिन का आम महोत्सव इस बार जनेश्वर मिश्र पार्क में लगाया गया. आम महोत्सव का उदघाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया.

कार्यक्रम में पर्यटनमंत्री ओम प्रकाश सिंह, उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण मंत्री मूलचन्द्र चैहान, समाज कल्याणमंत्री राम गोविंद चैधरी, मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव पर्यटन नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण निवेदिता शुक्ला और निदेशक एसपी जोशी सहित बडी संख्या में उत्तर प्रदेश और प्रदेश के बाहर के लोग मौजूद थे.

प्रदर्शनी में 725 आम की प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया. 870 प्रतिभागियों ने 2286 आम के नमूने दिखाये. आम के बडे से लेकर छोटे बागवानों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. आम प्रदर्शनी में रखे आम की अलग अलग तरह कि किस्म ने केवल अपने रूपरंग से ही नहीं, स्वाद से भी लोगों का मन मोह लिया. नई पीढी इन आम के नाम जानकार ही अचम्भे में थी.

आम के बागवान एससी शुक्ला कहते हैं ‘लखनऊ के आम में सबसे अधिक दशहरी का नाम ही लोगों को पता है. हैरानी वाली बात यह है कि लखनऊ में सैकडों तरह की प्रजाति के आम पैदा होते हैं, जिनके नाम ही सुनकर दिल खुश हो जाता है. इनमें टौमी, अंबिका, पीताम्बरा, श्रेष्ठा, लालिमा, प्रतिभा, नाजुक बदन और रामकेला जैसी तमाम वैराइटी आती है.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...