‘ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी’ सोंच को पूरा करने के लिये उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक ही दिन में 5 करोड़ पेड़ लगा कर रिकार्ड तो बना लिया है. यह पेड़ कैसे बचेंगे कैसे यह सोचने वाली बात है. प्रदेश में 6166 जगहो पर पेड़ लगाने का यह कार्यक्रम चला.

केवल उत्तर प्रदेश सरकार ने ही नहीं समाजवादी पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता ने इस अभियान में अपना पूरा योगदान दिया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने खुद इस अभियान में हिस्सा लिया.

ज्यादातर पीपल, नीम और पाकड के पेड़ लगाये गये. इन पेड़ों को जानवर चरे नहीं इसके लिये सुरक्षा की नजर से पेड़ों की ऊंचाई 8 से 12 फिट रखी गई थी.

खुद मुख्यमंत्री ने सभी से कहा कि वह 5 पेड़ लगाये. बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर इस अभियान को सफल बनाने का काम किया.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस अभियान से लोगों में पेड़ लगाने का रूझान बढा है.इससे प्रदेश में मौजूद वनक्षेत्र बढ जायेगा. जिससे पर्यावरण को लाभ मिलेगा. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज की पीढ़ी पेड़ लगाने के महत्व को भूल चुकी है.गांव के लोग कम पढ़े जरूर होते थे पर वह यह जानते थे कि पेड़ लगाना लाभकारी होता है. आज लोगों में पेड़ लगाने का चलन खत्म हो चुका है.

मुलायम सिंह ने कहा यह अभियान सरकार ने शुरू किया है पर इसे जनता का अभियान बनाना है. जिस दिन हर आदमी 5-5 पेड़ लगाने का संकल्प ले लेगा उस दिन उत्तर प्रदेश हराभरा हो जायेगा और पर्यावरण को लाभ होगा. सरकार और पार्टी दोनो ही स्तर पर इस अभियान की सफलता के लिये पूरा प्रयास किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...