'घर वापसी' धर्म के नाम पर दंगल करने वालों को बेशक रास नहीं आ रहा हो, लेकिन नेताओं को इस शब्द से कोई परहेज नहीं है. तभी तो हरियाणा जनहित कांग्रेस (भजनलाल) के प्रमुख कुलदीप बिश्नोई की तकरीबन 9 साल के बाद कांग्रेस में घर वापसी हुई है.

हरियाणा जनहित कांग्रेस का गुरुवार, 28 अप्रैल को सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया गया. हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में इस विलय की घोषणा की.

यह विलय बड़े नेताओ की मौजूदगी में हुआ, जिस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, अशोक तंवर, किरण चौधरी और कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी शकील अहमद मौजूद रहे.

याद रहे कि हजकां को कुलदीप बिश्नोई के पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने साल 2007 में कांग्रेस से अलग होने के बाद बनाया था. कांग्रेस पार्टी की ओर से साल 2005 में जाट नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा को प्राथमिकता दिए जाने से नाराज हो कर भजनलाल ने यह पार्टी बनाई थी. 3 जून, 2011 को भजनलाल की मृत्यु हो जाने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी की कमान संभाल ली थी.

उन्होंने इस विलय का ऐलान करते हुए कहा कि वे कभी कांग्रेस से अलग नहीं हुए थे. कांग्रेस उन के खून में है और मतभेद अब दूर हो चुके हैं.

क्या वाकई ऐसा ही है? दरअसल, साल 2014 के संसदीय चुनावों के लिए हजकां ने भाजपा के साथ गठबंधन किया था. पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में यह पार्टी अलग से लड़ी थी और इसे कुल 2 सीटें ही मिली थी. कुलदीप बिश्नोई आदमपुर, हिसार से जीते थे, जबकि उन की पत्नी रेणुका बिश्नोई हांसी से जीती थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...