आपको याद होगा कि सरकार के नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण के एलान के अगले ही दिन अफवाह फैली कि नमक की देश में किल्लत हो गई है, नतीजा यह हुआ कि सोशल मीडिया के जरिए इस अफवाह को ऐसे पंख लगे कि देश के एक बड़े हिस्से में नमक के लिए लोग बदहवासी में दुकानों की ओर दौड़ पड़े और औने-पौने दाम देकर घरों में नमक बटोर लाए. आखिर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी कि देशभर के राज्यों में पर्याप्त नमक है और इसकी कहीं कोई कमी नहीं है.

इसी तरह अब एक नई अटकलबाजी सामने आई है कि सरकार बैंक लॉकरों को सील करके उनमें रखे आभूषणों को जब्त कर लेगी. आखिर एक बार फिर केंद्रीय वित्त मंत्रालय को यह शुक्रवार को इस स्पष्टीकरण के लिए सामने आना पड़ा कि यह कोरी अटकलबाजी है और सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाने जा रही है. मंत्रालय ने अधिकारिक रूप से ट्वीट कर कहा है, यह केवल कपोल कल्पना है कि सरकार का अगला कदम बैंक लॉकरों को सील करना और आभूषणों को जब्त करना है, जबकि ऐसी बातें निराधार हैं और सरकार का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

इसके साथ ही दो हजार रुपए के जारी किए गए नए नोटों से स्याही निकलने की खबरों पर भी मंत्रालय ने वास्तविकता बताई है. मंत्रालय ने कहा है कि दो हजार के नए नोटों में सुरक्षा की दृष्टि से कई खूबियां शामिल की गई हैं और इनमें उभरा हुआ मुद्रण भी शामिल है. दरअसल, सही नोट की पहचान के लिए जब आप इसे कपड़े पर रगड़ेंगे तो एक टर्बो विद्युत प्रभाव उत्पन्न होता है और इसी कारण स्याही कपड़े में लग जाती है. सच्चाई तो यह है कि जाली नोट न तैयार किए जा सकें, इस सतर्कता के साथ दो हजार के नए नोट लाए गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...