ताबड़तोड़ क्रिकेट ट्वैंटी 20 का सब से मशहूर फौर्मेट इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट पूरे तामझाम के साथ 12 मई, 2019 को खत्म हो गया. पहले यह अंदेशा था कि चूंकि देश में लोकसभा चुनाव भी इसी बीच हो रहे थे तो कहीं इसे दूसरे देश में तो नहीं शिफ्ट करना पड़ेगा, पर ऐसा नहीं हुआ.

फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमनेसामने थीं. ये दोनों टीमें इससे पहले 3-3 बार आईपीएल की ट्रौफी जीत चुकी थीं. जो भी टीम यह मुकाबला जीतती वह रिकौर्ड चौथी बार विजेता बनती.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में  यह मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी. सब उम्मीद कर रहे थे कि इस मैच को रोमांचक बनाने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम एक बड़ा स्कोर बनाएगी जिस से चेन्नई सुपर किंग्स पर दबाव बनाया जा सके.

मामला जम नहीं पाया

चूंकि इस पूरे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे, इसलिए उनके चाहने वालों को उम्मीद थी कि वे फाइनल में बढ़िया बल्लेबाजी करेंगे. मुंबई के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकौक ने अपने पार्टनर रोहित शर्मा के साथ मिल कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की अच्छी पार्टनरशिप रही लेकिन चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डिकौक का विकेट ले लिया. क्विंटन डिकौक ने 17 गेंदों पर 29 रन बनाए थे जिसमें 4 छक्के शामिल थे.

इस के बाद रोहित शर्मा, जो अच्छी लय में दिख रहे थे, को तेज गेंदबाज  दीपक चाहर ने आउट कर दिया. इन दोनों बल्लेबाजों को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी ने कैच किया था. रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. जल्दी ही गेंदबाज इमरान ताहिर ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर के चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी कामयाबी दिला दी. उन्होंने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए. थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...