जैसा कि आप जानते हैं, सीमेंट घर बनाने के काम में प्रयोग किया जाता है. पर सीमेंट से आप अपने घर के लिए सजावट का सामान भी बना सकते हैं, वैसे इस सजावट को देखकर आपके मेहमान बेहद प्रभावित होंगे. आइए आपको बताते है, सीमेंट से आप किस प्रकार सजावट की चीजें बना सकते हैं.

  • सबसे पहले एक बर्तन में सीमेंट और पानी मिलाकर इसका घोल तैयार करें, अब इस घोल में रुमाल डुबोकर हल्का निचोड़ लें. इसके बाद सीमेंट लगे रुमाल को पेपर ग्लास पर फैला दें, फिर 24 घंटे बाद रुमाल और ग्लास को अलग करें और रुमाल को उलटकर रख दें. तैयार है आपका शानदार शो-पीस इसमें कैंडल रखकर सजा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- क्या घर की इन चीजों को आप भी करते हैं नजरअंदाज, तो पढ़ें ये खबर

  • बच्चों को काउंटिंग सिखाने वाले प्लास्टिक के खिलौने लें और उसमें वैसलीन लगा दें. इसके बाद सीमेंट और पानी का घोल भर दें. इनमें से किसी एक खिलौने के ऊपर स्टील की तीली लगा दें जिसमें तस्वीर सजाई जा सके. 24 घंटे बाद सख्त हो चुके सीमेंट को खिलौने के सांचे से निकाल लें. सारे अक्षर को जोड़ें और फिर देखें इसका कमाल.
  • एक बर्तन में सीमेंट और पानी मिलाकर घोल तैयार करें. रबड़ के दो ग्लव्ज लें और दोनों में सीमेंट का घोल भर दें. एक कटोरी में अगल-बगल इन ग्लवज को रखें और अन्य छोटी कटोरी से इसे दबा दें. 24 घंटे बाद ग्लवज और सीमेंट को अलग कर दें. अब इन दोनों हाथों को जोड़ दें. आपका गमला तैयार है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: ऐसे रखें बिस्तर को साफ-सुथरा

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...