सपनों को पूरा करने तथा स्वतः की पहचान की तलाश को रेखांकित करने वाली फिल्म ‘‘जुबान’’ के हीरो विक्की कौशल किस्मत के धनी कलाकार हैं. विक्की कौशल के पिता और बौलीवुड के मशहूर एक्शन निर्देशक शाम कौशल ने भले ही उनकी परवरिश फिल्मी माहौल से दूर की हो, पर इंजीनियरिंग करने के  बाद वह फिल्मों से जुड़ गए. फिल्मों से जुड़ते ही उन्हे ‘जुबान’ और ‘मसान’ जैसी फिल्में मिली. इनमें से ‘मसान’ ने ‘‘कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में पुरस्कार हासिल किया, तो वहीं ‘जुबान’ ने ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में पुरस्कार हासिल किया. यूं तो ‘मसान’ और ‘जुबान’ दोनो ही फिल्में लीक से हटकर हैं. मगर दोनों फिल्मों में प्यार का मुद्दा भी है.

पर 27 वर्षीय अभिनेता विक्की कौशल के लिए निजी जिंदगी में प्यार के क्या मायने हैं  यह जानना जरुरी ही है. इस सवाल पर विक्की कौशल कहते हैं-‘‘मेरे लिए प्यार एक ऐसा इमोशन/भावना है, एक ऐसी चीज है, जो जिंदगी में रंग भरता है. मेरे लिए प्यार बहुत पवित्र और खूबसूरत है. आप अगर इश्क में हो और जिंदगी में चाहे जितनी भी तकलीफें हों, आपको उनसे लड़ने का साहस प्यार ही देता है. और एक खूबसूरत अहसास होता है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. प्यार सिर्फ प्रेमी या प्रेमिका से ही नहीं मिलता, पिता, भाई, बहन, दोस्त से भी मिलता है.’’

कभी वेंलेनटाइन वाला प्यार आपको हुआ  इस सवाल पर थोड़ा सा हिचकते हुए विक्की कौशल ने कहा-‘‘27 साल का युवक हूं. ऐसे में मुझे वेलेनटाइन डे वाला प्यार न हुआ हो, यह तो नहीं हो सकता. आपसे झूठ भी नहीं बोल सकता. मुझे भी प्यार हुआ. मैं खुद को लक्की फील करता हूं कि कुछ लोग मेरी जिंदगी में ऐसे आए, जिनके साथ प्यार के अहसास ने मुझे एक बेहतरीन इंसान बनाया. जब मैं प्यार या ऐसे रिलेशन में था तो अच्छा लगता था कि आपके साथ कोई ऐसा है, जो कि आपको सच सच सब कुछ बता देता है. वास्तव में पहले दोस्ती होती है और वही धीरे धीरे प्यार में बदल जाती है. पर वह रिलेशनशिप खत्म हो चुका है. मगर मेरी राय में प्यार कभी खत्म नही होता है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...