बिंदास, बेबाक और ग्लैमरस जीवनशैली में रमी डौली पार्टन आज ग्रैमी अवार्ड विनर गायिका हैं. लेकिन उन के इस मुकाम तक पहुंचने की दास्तां बेहद अजीबोगरीब और रोचक किस्सों से भरी पड़ी है. मेकअप स्टाइल, टैटू और विग ने उन्हें कैसे मशहूर कर दिया, बता रही हैं रजनी माथुर.

वह शाम बहुत खुशनुमा थी. मशहूर कौमेडियन जैनिफर सौन्डर्स और फनी कलाकार रोजेनी बार अमेरिका के एक रेस्तरां में बैठी थीं. तभी वहां एक बेहद आकर्षक महिला ने प्रवेश किया. अब तीनों दोस्तों के बीच चर्चा का विषय था शरीर पर टैटू बनवाना. सब से बाद में आने वाली सुप्रसिद्ध गायिका व अभिनेत्री डौली पार्टन ने अपनी ड्रैस के टौप की जिप खोली और वक्षस्थल पर बने टैटू दिखाए जो खूबसूरत तितलियों के थे. उन सुंदर टैटू को देख कर सौन्डर्स व रोजेनी न सिर्फ चौंकी बल्कि प्रभावित भी हुईं.

अमेरिकी रेस्तरां का यह दृश्य अलगअलग टौक शो में चर्चा का विषय बना रहा. अब इस घटना में हकीकत कितनी है, यह बात अलग है पर है मजेदार और दिलचस्प.

डौली पार्टन अमेरिका की मशहूर गायिका, अभिनेत्री और लेखिका हैं. अपनी बिंदास जीवनशैली के लिए मशहूर डौली आज भले ही 67 वसंत पार कर चुकी हैं लेकिन उन के मेकअप का स्टाइल, अनगिनत विग उन्हें जैसे जवानी की दहलीज पर ला कर खड़ा कर देते हैं, वे वाकई में बिंदास हैं.

बचपन के दिन : डौली पार्टन का बचपन बहुत ही गरीबी के दौर से गुजरा. उन का जन्म अमेरिका के छोटे शहर लोकस्ट रिज टैनेसी में हुआ था. 12 भाईबहनों के विशाल परिवार में छोटा सा घर था. घर में एक ही बैड था. छोटी सी जगह में सब मिलबांट कर सो लेते थे. दीवारों पर वालपेपर भी पुराने हो चले थे. जहां से फट गए थे वहां पुराने अखबार  चिपका दिए गए थे. घर में बेशक गरीबी का आलम था पर डौली पार्टन ने बहुत ऊंचे सपने देखे थे. सब भाईबहन घर में रह लेते थे पर पैसे की तंगी ने डौली को काफी तंग किया. उन्हें सजनेसंवरने का बहुत शौक था पर उसे पूरा कैसे करें, लिहाजा उन के दिमाग में गजब का आइडिया आया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...