बौलीवुड से पाकिस्तानी अभिनेत्रियों व अभिनेताओं का जुड़ना आम बात है. अब तक कई पाकिस्तानी कलाकार बौलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. पर वह दोनों देशों में खास लोकप्रियता नहीं बटोर सके. हां! 1980 में पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार ने जरुर दोनो देशों में शोहरत पाने का एक रिकार्ड बनाया था. अब जेबा बख्तियार की बराबरी करने के साथ ही उनके रिकार्ड को तोड़कर बौलीवुड में नया इतिहास रचने का काम कर रही हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकाने.

मावरा होकाने पहली पाकिस्तानी अदाकारा हैं, जो कि महज 22 साल की उम्र में 14 पाकिस्तानी सीरियलों, वह भी दो साल के अंदर तीन इंटरनेशनल सीरियलों में अभिनय कर जबरदस्त शोहरत बटोरने के  बाद बौलीवुड में भी सुर्खियां बटोर रही हैं. मावरा होकाने इन दिनों पांच फरवरी को प्रदर्शित होने वाली विनय सप्रू और राधिका राव निर्देर्शित तथा इरोज इंटरनेशनल निर्मित फिल्म ‘‘सनम तेरी कसम’’ में हर्षवर्धन राणे के साथ एक संजीदा किरदार निभाने की वजह से चर्चा में हैं.

आखिर मावरा होकाने को इतनी कम उम्र में इतनी शोहरत कैसे मिल रही है? इस बारे में खुद मावरा कहती हैं-‘‘मुझे लगता है कि हर इंसान की अपनी जिंदगी को लेकर अपनी एक अलग अप्रोच होती है. मुझे लगता है कि मेरी सकारात्मक सोच मुझे फायदा देती है. यदि मैं यह सोचने लगूं कि लोग मेरी आलोचना करेंगे, मुझे उनका प्यार नहीं मिलेगा, तो शायद एक सप्ताह में मुझे प्यार मिलना बंद हो जाएगा. मुझे लगता है कि आप जिस तरह से सोचते हैं, उसी तरह से फल आप पाते हैं. मैंने बचपन से प्यार ही मांगा. मैने 22 साल की उम्र में जितना प्यार कमाया है, वह इसलिए कमाया, क्योंकि मेरा प्यार में यकीन रहा है.मैं अपने यकीन को बदलना नहीं चाहती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...