मराठी फिल्मों से बौलीवुड का रुख करने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे ने हमेशा लीक से हट कर फिल्में कीं और अपनी अलग पहचान बनाई. कम समय में बड़ी पहचान बनाने वाली राधिका की कई फिल्में काफी हिट रहीं, जिन में हिंदी फिल्म ‘मांझी, द माउंटेन मैन’ बंगला फिल्म ‘अहिल्या’, मराठी फिल्म ‘घो मला असला हवा’ काफी चर्चित रहीं. बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली राधिका महाराष्ट्र, पुणे से हैं. उन के पिता डा. चारुदत्त आप्टे न्यूरोसर्जन हैं. पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही राधिका ने अभिनय शुरू कर दिया था. स्कूलकालेज के हर फंक्शन में वे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थीं. उन्होंने कत्थक नृत्य के साथसाथ कंटैम्परेरी डांस भी सीखा.

अत्यंत स्पष्टभाषी और बोल्ड स्वभाव की राधिका ने 2013 में अपने परिचित दोस्त ब्रिटिश संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी की. राधिका ने मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काफी नाम कमाया. फिल्म ‘वाह, लाइफ हो तो ऐसी’ उन की पहली हिंदी फिल्म थी. बड़ी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई छोटी फिल्में भी की हैं, जो उन की अभिनय कला की बारीकियों को दर्शाती हैं. वे हर फिल्म को चैलेंज की तरह ऐक्सैप्ट करती हैं और उसे पूरा समय भी देती हैं. अपनी फिल्म ‘फोबिया’ के प्रमोशन को ले कर भी वे काफी व्यस्त रहीं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के कुछ खास अंश :

इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी. जिस स्कूल में मैं पढ़ती थी वहां रचनात्मक गतिविधियां खूब होती थीं और मैं और मेरी दोस्त कहानियां लिख कर उन पर परफौर्म करते थे. जब बड़ी हुई तो कालेज में अभिनय करने लगी. ऐक्टिंग के अलावा जैसे मैं ने कभी कुछ और सोचा ही नहीं था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...