मशहूर गीत ‘चिट्टियां कलाइयां...’ और ‘बेबी डौल...’ गाने वाली खूबसूरत गायिका कनिका कपूर की जिंदगी काफी उतारचढ़ाव से गुजर चुकी है. वे 18 साल की उम्र में अपने म्यूजिक के शौक को छोड़ कर शादी कर के पति के साथ लंदन चली गई थीं, पर 3 बच्चों की मां बनने के बाद यह शादी नहीं टिकी और फिर कनिका को अपने बचपन के शौक को ही आमदनी का जरीया बनाते हुए वापस बौलीवुड का रुख करना पड़ा. पेश हैं, कनिका कपूर से हुई बातचीत के खास अंश :

लखनऊ से लंदन और फिर लंदन से बौलीवुड में आ कर म्यूजिक में कैरियर बनाना. अपने इस सफर को आप किस रूप में देखती हैं?

इस सफर को ले कर जब मैं सोचती हूं, तो खुशी कम दुख ज्यादा होता है. लखनऊ के साधारण परिवार की लड़की, जिस की 18 साल की उम्र में शादी हो जाती है. वह लंदन जाती है, जहां वह एक साधारण पारिवारिक जिंदगी जीती है. 3 बच्चों की मां बनती है. उसे लगता है कि उस की जिंदगी कामयाब हो गई.

सबकुछ सही चल रहा होता है कि अचानक उस की जिंदगी में भूचाल आ जाता है. उसे पति से अलग होना पड़ता है. तब रोजमर्रा के खर्च उस के सामने कई सवाल खड़े करते हैं. वह अपने बचपन के म्यूजिक के शौक को आमदनी का जरीया बनाने का फैसला लेती है.

कुछ समय बाद पति से तलाक हो जाता है और उस का म्यूजिक का कैरियर शुरू हो जाता है. ‘बेबी डौल...’ गाने के हिट होने के बाद से मुझे पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...