जब समान रुचि के 2 लोग मिलते हैं तो दोस्ती के रंग भी धीरेधीरे गहरे हो जाते हैं. संगीतकार जोड़ी विशाल डडलानी और शेखर रावजियानी की संगीतकार जोड़ी भी इसी तरह बनी. संगीतकार की इस जोड़ी को लोग विशाल शेखर के नाम से जानते और पहचानते  हैं. विशाल शेखर ने 17 वर्ष के दौरान 50 से अधिक फिल्मों को संगीत से संवारते हुए ‘झंकार बीट्स’, ‘कमीने’, ‘वेकअप सिड’, ‘चेन्नई ऐक्सप्रैस’, ‘स्टूडैंट औफ द इयर’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘सुल्तान’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत दिया है.

इन दिनों यशराज फिल्म्स की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बेफिक्रे’ का संगीत काफी लोकप्रिय हो रहा है जिसे विशाल शेखर ने ही संगीत की धुनों से संवारा है. इस में एक रोमांटिक गीत को विशाल डडलानी ने सुनिधि चौहान के साथ अपनी आवाज में भी स्वरबद्ध किया है. लेकिन इस जोड़े के अलगाव की भी खबरें आती रहती हैं. इस मामले पर दोनों अलगअलग राय रखते हैं.

विशाल : हम कभी अलग नहीं हो सकते. हमारे अलगाव की खबरें शेखर ही फैलाता होगा.

शेखर : हम हर माह इस तरह की खबरें कम से कम एक बार सुनते हैं. देखिए, रचनात्मक क्षेत्र में अनबन होनी बहुत जरूरी है. उस से चीजें निखर कर आती हैं. वैसे मैं ने देखा है कि जब हम सफलता की ओर अग्रसर होते हैं तो लोग हमारी टांग खींचने का काम करते हैं.

आप ने पहली बार आदित्य चोपड़ा के साथ काम किया है?

विशाल : यह सच है कि बतौर निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ हमारी यह पहली फिल्म है. मगर हम ‘यशराज फिल्म्स’ के साथ 7 फिल्में कर चुके हैं. हर फिल्म में उन का रचनात्मक योगदान रहता है. वे हर निर्देशक को पूरी स्वतंत्रता देते हैं. संगीत की उन्हें काफी अच्छी समझ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...