हर प्रेमी को अपनी प्रेमिका को खुश रखने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए. हर जोखिम उठाना चाहिए. कई बार प्यार की खातिर जान की बाजी भी लगानी पड़ती है. आशा का आंचल थामे रखना पड़ता है. प्रेमी को आशा करनी चाहिए कि एक न एक दिन उस की प्रेमिका उस की पत्नी अवश्य आज के जमाने में कुछ प्रेमी तो बढ़ती उम्र में भी प्यार की गोटियां जमाने में लगे रहते हैं. अपनी युवा या पक्की उम्र की प्रेमिका को रिझाने व खुश करने में लगे रहते हैं. उन को पत्नी के रूप में दिल के सिंहासन पर विराजमान करने हेतु लालायित रहते हैं. ऐसे प्रेमियों को कौन अपना दिल नहीं देना चाहेगा? हां, इन महान प्रेमियों से प्रेरणा ले कर प्रत्येक युवाप्रेमी को अपनी प्रेमिका को खुश रखने का भरपूर प्रयास करना चाहिए, तभी तो उसे अपनी जानेमन से भरपूर प्यार मिलेगा.

प्रेमिका को खुश रखने के ढेरों नुसखे मौजूद हैं. उसे अलगअलग मौकों पर अलगअलग खूबसूरत नामों से पुकारना चाहिए. जैसे माई स्वीट हार्ट, माई हार्ट बीट. हाय रूपसी, ओ मेरी हंसिनी, रूप की रानी, चांद की चांदनी, महकती कली या हुस्न परी आदि

अगर प्रेमी के दिमाग की बंजर भूमि में खूबसूरत नाम न उगते हों यानी उसे ऐसे नाम न सूझते हों, तो उसे आशिकमिजाज किसी कवि या गीतकार से मदद लेनी चाहिए. कवियों और गीतकारों को युवतियों के बहुत सुंदरसुंदर नाम सूझते हैं. ये कवि और गीतकार बेहद आशिकमिजाज यानी रोमांटिक होते हैं. सुर्ख गुलाब जैसी, तीखी भौं व बड़ीबड़ी आंखों वाली, घनी, काली जुल्फों वाली, पतले होंठों एवं पतली कमर वाली ऊंचीलंबी कोई प्रेमिका हो, तब उस के रूपसौंदर्य की प्रशंसा करना कतई मुश्किल नहीं होता. हां, एक मुसीबत अवश्य होती है कि बला की खूबसूरत प्रेमिका को खुश रखना बहुत मुश्किल होता है. फिर भी उस से प्यार पाने हेतु, उसे खुश रखने की जीतोड़ कोशिश तो करनी ही पड़ती है. अत: हिम्मत व हौसले से उसे खुश रखने में जुट जाना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...